18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन जर्जर, कमरे की कमी से परेशानी

फोटो नंबर-4 विद्यालय का बदहाल भवन पुपरी : भवन व शिक्षक समेत कई सुविधाओं से वंचित लालचंद मदन उच्च विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय है. भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. कक्षा संचालन के नाम पर मात्र तीन कमरा है जो पूरी तरह जर्जर है और भविष्य में किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं […]

फोटो नंबर-4 विद्यालय का बदहाल भवन पुपरी : भवन व शिक्षक समेत कई सुविधाओं से वंचित लालचंद मदन उच्च विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय है. भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. कक्षा संचालन के नाम पर मात्र तीन कमरा है जो पूरी तरह जर्जर है और भविष्य में किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. शौचालय भी पूरी तरह गंदा व जर्जर हो चुका है. पेयजल को मात्र एक चापाकल है. पुस्तकालय व प्रयोगशाला के लिए कमरा नहीं है. कमरा के अभाव में पुस्तक व उपकरण खराब हो रहे है. शिक्षकों के कई पद रिक्त है. गरीब छात्रों का कहना है कि वे चाह कर भी निजी ट्यूशन नहीं पढ़ पा रहे है. ऐसे में उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. ——————————प्राचार्या कुमारी पूनम ने बताया कि छात्र 1807 हैं, जबकि कक्षा को कमरा मात्र 3 वह भी जर्जर है. उनके लिए भी कार्यालय नहीं है. बच्चो को समुचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है. ——————————-विद्यालय का नाम : लालचंद मदन उच्च विद्यालयनामांकित छात्र : 864नामांकित छात्रा : 763उपस्थित छात्र : 95उपस्थित छात्रा : 100शिक्षकों की संख्या : 14स्थायी : 5नियोजित : 9कवरेज के वक्त : 11किन विषयों के शिक्षकों के खाली पद : अंगरेजीकक्षाओं में शिक्षक : 3बिजली : है सुविधाएं : पंखा, बल्बविज्ञान प्रयोगशाला : नहीस्थिति : खराबकंप्यूटर प्रयोगशाला : हैस्थिति : ठीक खेल का मैदान : हैखेल का आयोजन : होता है पुस्तकालय : हैस्थिति : खराब क्या पुस्तकें इश्यू होती हैं ? : हां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें