फोटो नंबर- 7 बांस के सहारे घरों में गया तार पुपरी : विद्युत विभाग के गंभीर नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को वर्षों से बांस के सहारे तार ले जाकर बिजली का लाभ मजबूरी बनी हुई है. इससे विभाग भी अवगत है, बावजूद पोल लगाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है. आये दिन बांस के सहारे ले जाये गये विद्युत तार के चलते घटनाएं होती रहती है. नगर के सोनबरसा टोला सिंगियाही रोड, राजबाग, डीएवी स्कूल मुहल्ला, झझिहट रोड व जैतपुर मुहल्ला समेत अन्य टोला व मुहल्ला में बांस के सहारे हीं बिजली तार ले जाया गया है. — नहीं सुने विभागीय अभियंता सोनबरसा टोला निवासी सह वार्ड पार्षद श्याम राज पासवान, रामबाबू पासवान, श्रवण राम, सिंगियाही रोड के रामशंकर चौधरी, शिवकांत लाल कर्ण, देवेंद्र पांडेय, जैतपुर मुहल्ला के अभय कुमार, डीएवी मुहल्ला के राजेश कुमार व मोहन पंजिकार ने बताया कि विद्युत विभाग के अभियंता से कई बार मिल कर पोल लगाने का आग्रह किया गया. यह बताया गया था कि बांस के सहारे तार ले जाया गया है. बावजूद उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वे लोग नियमित बिजली बिल देते आ रहे हैं. — कहते हैं कनीय अभियंता विद्युत कनीय अभियंता अखलाक अंसारी ने बताया कि उपभोक्ताओं की उक्त समस्या शीघ्र दूर हो जायेगी. 12 वीं योजना के तहत सभी स्थलों पर पोल व तार लगाया जाना है. फिलहाल बोखड़ा पंचायत में काम शुरू है.
बांस के सहारे विद्युत आपूर्ति, विभाग मौन
फोटो नंबर- 7 बांस के सहारे घरों में गया तार पुपरी : विद्युत विभाग के गंभीर नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को वर्षों से बांस के सहारे तार ले जाकर बिजली का लाभ मजबूरी बनी हुई है. इससे विभाग भी अवगत है, बावजूद पोल लगाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है. आये दिन बांस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement