घटना के बाद वैन छोड़ कर भाग गया चालक
Advertisement
भासर चौक पर पिकअप वैन से कुचल कर बच्चे की मौत, तीन युवक जख्मी
घटना के बाद वैन छोड़ कर भाग गया चालक सीतामढ़ी : नगर थानाक्षेत्र के भासर चौक के पास शनिवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप वैन से कुचल कर एक बच्चे की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में अन्य तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान भासर गांव के वार्ड […]
सीतामढ़ी : नगर थानाक्षेत्र के भासर चौक के पास शनिवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप वैन से कुचल कर एक बच्चे की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में अन्य तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
मृतक की पहचान भासर गांव के वार्ड नंबर-एक निवासी शत्रुघ्न दास के पुत्र अवनीश कुमार (10) के रूप में की गयी है. जख्मी नवल महतो के पुत्र रणधीर कुमार को इलाज के लिए नवजीवन हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया है. एक अन्य जख्मी राजेंद्र महतो के पुत्र रामनाथ कुमार का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.
सूचना पर नगर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, नगर थानाध्यक्ष पीआर सक्सेना ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि भासर गांव में बाल युवा पूजा समिति द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन कियागया था.
पिकअप वैन पर विसर्जन के लिए प्रतिमा ले जायी जा रही थी. कुछ युवक डांस कर रहे थे. इसी क्रम में अवनीश, रणधीर, रामनाथ व एक अन्य युवक वैन की चपेट में आने से जख्मी हो गये. इसमें अवनीश की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक वैन छोड़ कर भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement