विमल शुक्ला ने कहा- सांप्रदायिक सद्भाव के
प्रबल समर्थक थे गांधी
सीतामढ़ी : नगर में विभिन्न संगठनों की ओर से गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठी का आयोजन किया गया.
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नगर के ललित आश्रम स्थित पार्टी मुख्यालय में बापू की 72 वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रुप में मनायी गयी. उपस्थित कांग्रेसियों ने पार्टी के जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला के नेतृत्व में बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. श्री शुक्ला ने कहा कि बापू शांति के ऐसे मसीहा थे, जो मानव कल्याण और सर्वोदय के लिए अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया.
इंग्लैंड में शिक्षा ग्रहण कर बैरिस्टर बने तथा भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से अहिंसा आंदोलन चलाकर लड़ाई लड़े. कठिन यातनाओं के साथ वर्षों जेल में बंदी रहे. वर्ष 1947 में उन्होंने भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करा दिया. वे सांप्रदायिक सद्भावना के प्रबल समर्थक थे.
आरएसएस के लोग आज देश तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. श्री शुक्ला ने बापू के बताये मार्ग पर चलकर देश में शांति व सद्भाव कायम रखने पर बल दिया. अंत में बापू के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजाराम’ गाकर सभा का समापन किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी, सीताराम झा, मो परवेज आलम अंसारी, जिला प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा, डॉ मोबिनुल हक, नितेश मिश्रा, वीरेंद्र राम, ताराकांत झा, मुकेश तिवारी, उषा शर्मा, अंजारूल हक तौहीद, अनुभव दीक्षित, नासीर अंसारी, सुरेंद्र सिंह, अनिता देवी, जमील खां समेत अन्य लोग मौजूद थे.
बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि: 74 के लोग व नागरिक मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बापू की शहादत दिवस के अवसर पर नगर के गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा की साफ-सफाई की. इस अवसर पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूप-अगरबती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
बापू के प्रिय रामधुन का गान व दो मिनट का मौन धारण कर विश्वशांति व कल्याण की कामना की गयी. विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में भी बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर नागेंद्र प्रसाद सिंह, रमेश कुमार, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, डॉ रमाशंकर प्रसाद, सुरेंद्र पटेल, गौरीशंकर शास्त्री, प्रमोद नील, प्रो उमेश चंद्र झा, अरुण कुमार गोप, डॉ शशिरंजन कुमार, प्रो दिगंबर ठाकुर, विश्वनाथ बुंदेला, मदन राय, भरत सिंह, मो नुरैन, सुरेश बैठा, रामएकबाल साह, गांधी अध्ययन चक्र के संयोजक सुरेंद्र हाथी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
जब तक मानवता, गांधी नहीं होंगे अप्रासंगिक: जिला सर्वोदय मंडल सीतामढ़ी के तत्वावधान में बापू के शहादत दिवस पर खादी भंडार के प्रांगण में बापू के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ‘सामाजिक सद्भाव’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ आनंद किशोर ने की. विषय प्रवेश कराते हुए डॉ किशोर ने बापू की हत्या की परिस्थितियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भी वैसे तत्व समाज मे विभेद पैदा कर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयत्न कर रहे हैं.
हमें गांधी के सत्य, अहिंसा तथा सत्याग्रह के रास्ते उनका मुकाबला करना होगा. प्रसिद्ध साहित्यकार राजेंद्र सिन्हा ने कहा जब तक मानवता है, गांधी अप्रासंगिक नहीं होंगे. साहित्यकार विमल कुमार परिमल, पूर्व प्राचार्य ब्रजमोहन मंडल, विनोद बिहारी मंडल ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया.
मौके पर जलंधर यदुबंशी, हरिनारायण सिंह, नंदकिशोर मंडल, लालबाबू मिश्र, शशिधर शर्मा, महेंद्र ठाकुर, शंकर मंडल, आफताब अंजुम, मो मोन्तखब, दिनेशचंद्र द्विवेदी, सत्यनारायण सिंह, ताराकांत झा, अरूण कुमार सिंह, अजय कुमार महतो, अशोक कुमार, डॉ रवींद्र कुमार सिंह, महेश्वर प्रसाद, प्रेम सहनी, राजीव कुमार, अशोक निराला, डॉ कमलेश्वर, चंदेश्वर प्रसाद, प्रभाकर प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
बैरगनिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में मना कर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया है. प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान के नेतृत्व में आजादी के महान नायक महात्मा गांधी का पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक मनाकर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर महमूद आलम खां, नवलेंदु शर्मा, धीरज पटेल, मो राहुल खान, शंकर प्रसाद, साहिल खान, दसई महतो, पलटू साह, राजू चौधरी, राकेश मंडल, आजाद खान, सरफराज खान, हैदर अली समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
पुपरी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय स्वराज आश्रम में शहादत दिवस के रुप मे मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोतीउर रहमान आलमगीर ने किया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. वहीं, वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बापु सत्य व अहिंसा के पुजारी थे. उनके नेतृत्व मे ही भारत को आजादी मिली थी. उन्होंने देश में भाई चारा कायम रखने मे अग्रणीय भूमिका निभाई. मौके पर उनके द्वारा गाए एक भजन अल्लाह ईश्वर तेरे नाम सबको सम्मत दे भगवान, मंदिर मस्जिद एक ही धाम चाहे जहां करो विश्राम गाकर लोगो को आपसी भाईचारा का संदेश दिया. इस अवसर पर जिला महासचिव महेश्वर गिरि , मनोज केजरीवाल ,रामबाबु राय , संजीत चौधरी, ललन प्रसाद, इमरान, मो सफीक, सीताप्रसाद, धनेश्वर पंजियार, उमाशंकर चौधरी, हरि दास, विजय चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.
रीगा. स्थानीय एक निजी मार्केट में गुरुवार को भारतीय किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान महात्मा गांधी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही सत्य व अहिंसा के बल पर देश को स्वतंत्र कराने वाले राष्ट्रपित को याद किया गया. वक्ताओं ने कहा कि सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलना हीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
15 अगस्त 1947 को देश की स्वतंत्रता के मात्र 168 दिन बाद 31 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिड़ला भवन में प्रार्थना करते समय उनकी हत्या कर दी गयी. गांधी तो नहीं रहे, पर उनके विचार अमर रहेगा. मौजूद किसानों ने उनके विचार व सिद्धांतों को अपनाने की संकल्प लिया. मौके पर बाल किशोर राय, अजीत कुमार, नारायण राय व शमशुल हक समेत अन्य मौजूद थे.