नानपुर : थानाध्यक्ष रामप्रवेश उरांव ने सशस्त्र बल के साथ बुधवार की रात्रि नानपुर बलुआ टोल में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ दो बाइक जब्त किया है. जबकि, अंधेरा का फायदा उठाकर तस्कर भाग गए. उसकी पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के मझौर गांव निवासी जिनिस महतो के पुत्र संतोष कुमार, सुख लाल सिंह के पुत्र राम बालक कुमार उर्फ लगड़ा एवं पुपरी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी रामभरोस महतो के पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ किशन के रूप में हुई. बाइक पर रखी बोरी से 375 एमएल के 51 बोतल, 180 एमएल के 40 बोतल सहित कुल 26 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.
बाजपट्टी. पुलिस ने मुरौल चौक तीन मूहानी के समीप से शराब के नशे में धुत शाहिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. सअनी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. घटना का अनुसंधान पुअनी संजय कुमार राय कर रहे हैं.
पुपरी. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के जैतपुर मोहल्ला स्थित एक निजी स्कूल के समीप से शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मेजरगंज निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई. तालाशी लेने पर उसके पास से एक विदेशी शराब की बोतल भी बरामद हुई. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.