पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय से लेकर गांवों तक नव वर्ष 2020 की धूम मची है. प्रत्येक व्यक्ति सुबह से ही एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दे रहे हैं. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे व युवा वर्ग की ओर से आतिशबाजी के साथ ही जगह-जगह पिकनिक मनाया जा रहा है. चारों ओर हैप्पी न्यू ईयर व नव वर्ष मंगलमय हो की गूंज सुनायी दे रही है.
कई स्थानों पर पिकनिक के दौरान डीजे की धुन पर बच्चे झूमते नजर आये. शहर के थाने, राजबाग खेल मैदान से लेकर श्री चितरंजन गोशाला परिसर, बाजार समिति परिसर व रेफरल अस्पताल परिसर में एक- दूसरे को बधाई देते हुए भोज का आयोजन कर नव वर्ष की शुभकामनाएं देते दिखे. वहीं, सुबह से हीं विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.