67 फीसदी लाभुकों को मिली प्रथम किस्त की राशि
डुमरा प्रखंड के दो आवास सहायकों पर आरोप पत्र किया गया गठित
डीएम के निर्देश पर डीडीसी आवास सहायक को करें चिह्नित
डुमरा : प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले आवास सहायकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गयी है.वित्तीय वर्ष 19-20 के प्रगति को लेकर प्रशासनिक स्तर से इन दिनों बड़ी कारवाई की तैयारी की जा रही है. योजना के प्रगति में शिथिलता बरतने वाले लगभग एक दर्जन आवास कर्मियों के विरुद्ध अनुबंध रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. डुमरा प्रखंड के दो आवस सहायकों के खिलाफ आरोप पत्र गठित किया गया है.
बीडीओ पर भी होगी कार्रवाई: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर डीडीसी प्रभात कुमार ने सभी बीडीओ से योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने का निर्देश दिया है. साथ ही शिथिलता बरतने वाले आवास पर्यवेक्षक व सहायको को चिह्नित कर आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया है. बताया गया है की कई बीडीओ ने शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा करते हुए पत्र भेजा है. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 19-20 में प्राप्त लक्ष्य 44916 के विरुद्ध 30 नवंबर तक 30080 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करायी गयी है.
दो आवास सहायकों पर आरोप पत्र गठित
डुमरा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डुमरा प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित ग्रामीण आवास सहायक कुणाल किशोर वर्मा व मेहसौल पूर्वी व मेहसौल गोट के ग्रामीण आवास सहायक संजीव कुमार के विरुद्ध बीडीओ मुकेश कुमार ने आरोप पत्र गठित किया है. उन्होंने डीडीसी को पत्र भेज कर बताया है कि उक्त दोनों कर्मी योजना के क्रियान्वयन में कोई रूचि न लेते हुए लगातार प्रखंड कार्यालय से अनुपस्थित है. साथ ही इनसे मांगी गयी स्पष्टीकरण का भी कोई जवाब नहीं दिया गया.