सोनबरसा : थाना क्षेत्र के एनएच 77 हनुमान चौक के समीप बुधवार की शाम बिना नंबर की एक टेंपो पलटने से उसमें सवार एक महिला व वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी महिला व वृद्ध की पहचान नेपाल मंलगवा वार्ड नंबर 9 निवासी इंदु देवी (50) व डुमरा थाना क्षेत्र के आरीपुर चक्रवाना गांव निवासी राम देव भगत (75) के रूप में हुई है.
स्थानीय दुकानदारों द्वारा इलाज के लिए जख्मी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अवर निरीक्षक शशि चंद्र प्रभाकर ने टेंपो व चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में टेंपो चालक चिलरा गांव निवासी जयकरण राउत के पुत्र सिकंदर राउत ने बताया कि एक कुत्ते को बचाने के क्रम में टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और टेंपो पलट गया.