सीतामढ़ी : शिवहर जिले के अदौरी और खोरीपाकर गांव के बीच पुल निर्माण की मांग को लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय सिंह सत्याग्रह अभियान चला रहे हैं. पिछले दो साल से वह लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. जब से उनका अभियान चल रहा है, तब से उन्होंने अपनी दाढ़ी नहीं कटवायी है. उनका संकल्प है कि जब तक पुल निर्माण नहीं होता, तब तक वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवायेंगे.
शिवहर जिले के अदौरी और मोतिहारी जिला के अंतर्गत आने वाले खोरीपाकर गांव के बीच से दो नदियां गुजरती हैं- बागमती और लाल बकेया. दोनों गांवों के बीच की दूरी करीब ढाई किलो मीटर है. संजय का कहना है कि पुल के बन जाने से सीतामढ़ी के मां जानकी धाम से अयोध्या का संपर्क सीधा जुड़ जायेगा. साथ ही जानकी स्थान से बापूधाम मोतिहारी की दूरी भी काफी कम हो जायेगी. इसके अलावा करीब 40 हजार काश्तकार सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.
12 बार विस में उठ चुका है मुद्दा
संजय बताते है कि पुल निर्माण की मांग को लेकर उनकी तीन पीढ़ी स्वर्गवासी हो चुकी है. पूर्वजों का सपना व तीन जिले के लोगों के कष्ट को देखकर वह अपनी नौकरी और व्यवसाय छोड़कर पुल के लिए अभियान चला रहे हैं. वह पुल निर्माण को लेकर चार बार सीएम नीतीश कुमार से भी मिल चुके हैं. उनका मानना है कि पुल बन जाने से सीतामढ़ी, शिवहर और मोतिहारी के लोगों का आवागमन सुलभ व आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो जायेगी. 2015 में यह मुद्दा लोकसभा में उठाया गया था. 12 बार विधानसभा में भी मुद्दा उठ चुका है.