18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत की बारिश ने लोगों को किया बेहाल

सीतामढ़ी : गरमी से बेहाल इंसान छह दिन पूर्व तक बारिश के लिए तरस रहा था. लेकिन, जब मॉनसून ने अपना रंग दिखाया तो पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश ने गांव से लेकर शहर तक के लोगों को अपने ही घरों में नजरबंद कर दिया है. […]

सीतामढ़ी : गरमी से बेहाल इंसान छह दिन पूर्व तक बारिश के लिए तरस रहा था. लेकिन, जब मॉनसून ने अपना रंग दिखाया तो पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश ने गांव से लेकर शहर तक के लोगों को अपने ही घरों में नजरबंद कर दिया है.

किसान खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो कामकाजी लोग अपनी मंजिल तक समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. अधिकतर लोग अपनी योजनाओं को स्थगित कर घरों में ही कैद रहने को मजबूर हैं. बहुत जरूरी काम है, तो लोग किसी तरह मुसीबतों का सामना करते हुए किसी प्रकार कामों को निबटा रहे हैं. किसानों को मवेशियों के लिए चारा जुटा पाने में परेशानी हो रही है.

कपड़े नहीं सूखने के कारण महिलाएं परेशान हैं. लोगों के घरों तक रसोई गैस नहीं पहुंच पा रहा है. खेतों में पानी लबालब भर चुका है. नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. अब लोगों को बाढ़ आने का डर सताने लगा है. लगातार बारिश के चलते जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भू-स्खलन की सूचनाएं भी मिल रही है. कहीं सड़कें ध्वस्त हो रही है, तो कहीं पुराने घर धराशायी होकर लोगों को खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारने को मजबूर कर रहा है.
ट्रांसफॉर्मर पर गिरा पेड़, विद्युत सेवा बाधित: डुमरा. जिला मुख्यालय स्थित एसबीआइ बैंक के समीप एक विशाल पेड़ विद्युत ट्रांसफॉर्मर पर गिरने विद्युत ट्रांसफॉर्मर धड़ाम से जमीन पर गिर गया. इससे ऑफिसर्स कॉलोनी समेत डुमरा के कई हिस्सों का विद्युत सेवा ठप हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें