भासर मच्छहां दक्षिणी पंचायतके आधा दर्जन वार्डों का हाल
सात निश्चय योजनाओं की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
हर घर नल योजना का लोगोंको नहीं मिल रहा लाभ
सीतामढ़ी : भासर मच्छहां दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर एक में तीन माह पूर्व लोगों के दरवाजे पर नल लगाये गये थे. तब लगा था कि अब नियमित रूप से स्वच्छ पानी मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कहीं नल में कभी-कभी पानी आता है, तो कहीं बूंद-बूंद गिरता है. लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिलता है.
पंचायत के शंकर दास एवं जइलाल महतो ने बताया कि नल लगने से उन्हें कोई लाभ नहीं है. पीसीसी सड़क का हाल भी कुछ ठीक नहीं है. कई स्थानों पर ढलाई गुणवत्ताविहीन है. लोगों का कहना था कि हाल ही में सड़क बनी है और गिट्टी दिखाई देने लगी है. सड़क के किनारे का भाग ध्वस्त हो गया है.
सुबह-शाम ही आता पानी
वार्ड नंबर-सात दो माह पहले नल लगा था. भोला ठाकुर की मानें, तो सुबह-शाम मात्र दो-दो घंटे ही पानी मिलता है. मोहन राउत ने बताया कि 10 दिन में मात्र पांच दिन ही पानी की आपूर्ति हुई है. वार्ड में सात निश्चय के तहत सड़क बनी है, जिसकी गिट्टी नजर आने लगी है. लोगों ने बताया कि फरवरी-19 में सड़क बनी थी. वार्ड नंबर-नौ में भी कई घरों में नल लगा है, पर लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. कभी-कभी ही पानी मिल पाता है. अरुण महतो ने बताया कि पानी नियमित रूप से नहीं आता है.
मुखिया पर सवाल
वार्ड नौ की वार्ड सदस्य के पति चंदेश्वर सिंह ने बताया कि मुखिया जी ने उससे तीन सादा चेक ले लिये और बोले कि वे दोनों योजनाओं का काम करा देंगे. मुखिया ही हर घर जल नल एवं पक्की गली नाली का काम करा रहे हैं. योजनाओं की गुणवत्ता को लेकर वही कुछ बता पायेंगे. ग्रामीण कपिल राय ने भी कई सवाल खड़े कर दिये.
वार्ड दो में दो माह से पानी बंद
वार्ड दो में भी नल लगा है, लेकिन पानी आपूर्ति दो माह से बंद है. करीब छह माह पहले नल लगा था. वार्ड के संजीव कुमार गिरी ने बताया कि पानी टंकी का पंप खराब है. कुछ इसी तरह का हाल अन्य वार्डों में भी है.