सीतामढ़ी : जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार सातों आरोपितों ने अपना अपराध कबूल किया है. शुक्रवार को पीड़िता में से एक ने जैसे ही महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी, पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. पीड़िता ने दुष्कर्मियों पर दुष्कर्म का मोबाइल से वीडियो बनाने की भी बात कही थी.
Advertisement
गिरफ्तार सातों युवकों ने कबूल किया अपराध
सीतामढ़ी : जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार सातों आरोपितों ने अपना अपराध कबूल किया है. शुक्रवार को पीड़िता में से एक ने जैसे ही महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी, पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. पीड़िता ने दुष्कर्मियों पर दुष्कर्म का मोबाइल से […]
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने उक्त केस को गंभीरता से लिया. जांच में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सत्य पाया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर नगर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ घंटे बाद हीं सभी आरोपित कन्हौली इलाके से पकड़ लिए गये.
एसपी ने महिला थाना में गिरफ्तार सातों आरोपितों से कड़ी पूछताछ की, जिसमें सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपितों व पीड़िता का कपड़ा भी जांच के लिए जब्त किया है.
शुक्रवार को ही सदर अस्पताल में दोनों पीड़ित बहनों का मेडिकल जांच भी किया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि की गयी है. पुलिस के पास अब इस मामले में पर्याप्त साक्ष्य हासिल हो गया है, जिस पर आरोपितों को कोर्ट से सजा मिल सकेगी. उधर, चोरौत थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने दोनों पीड़ित बहनों का बयान दर्ज किया है. पूछताछ के बाद सातों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में सुरसंड सर्किल इंस्पेक्टर फारूख हुसैन, महिला थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, प्रशिक्षु दारोगा प्रियंका रानी, सरस्वती कुमारी पुलिस बल के साथ शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement