लगन के दिनों में सुबह से शाम तक लगा रहता है जाम
सीतामढ़ी : शहर से सटे बरियारपुर-टंडसपुर सीमा पर फोरलेन चौराहे के समीप एनएच-104 स्थित जोंका पुल पर अक्सर जाम लगे रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह परेशानी पिछले कई सालों से बनी हुई है.
खासकर मांगलिक लगन के महीनों में अधिक परेशानी होती है. जाम लगने के कारण पुल के दोनों किनारे बड़ी-छोटी वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलती है. हालत यह हो जाती है कि साइकिल एवं बाइक सवारों को भी पुल पार कर निकलना मुश्किल हो जाता है. बाइक एवं साइकिल सवारों को भी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए जाम खत्म होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है.
अंग्रेज के जमाने में बने थे दोनों पुल : बता दें कि उक्त स्थल पर दो छोटे-छोटे पुल है, जो अंग्रेजी शासन काल का बना हुआ है. पुल काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है. पुल पर बनी सड़क पर पिछले कई सालों से जगह-जगह खतरनाक गड्ढ़ा बना हुआ है. वाहनों के धक्कों से पुल की रेलिंग भी कई जगहों पर खराब हो चुका है. पुल पर बनी सड़क पर इतने खतरनाक गड्ढ़े बन आये हैं कि पुल से गुजरने के दौरान वाहनों की रफ्तार बैल गाड़ी की तरह हो जाती है.