17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनी में अब तक विद्युत सेवा नहीं हुुई बहाल

नानपुर : प्रखंड के मोहनी गांव के खादी भंडार टोला में अब तक विद्युत सेवा बहाल नहीं हो सका है. इससे वहां के लोग काफी दु:खी है. उनका कहना है कि प्रखंड में शायद ही कोई गांव होगा, जहां अब तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंच सकी होगी, पर यहां के लोग अब तक बिजली […]

नानपुर : प्रखंड के मोहनी गांव के खादी भंडार टोला में अब तक विद्युत सेवा बहाल नहीं हो सका है. इससे वहां के लोग काफी दु:खी है. उनका कहना है कि प्रखंड में शायद ही कोई गांव होगा, जहां अब तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंच सकी होगी, पर यहां के लोग अब तक बिजली के अभाव का दंश झेल रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी घोषणा व पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होने के बाद अब यहां बिजली सुविधा बहाल नहीं होने का कारण विभाग के अधिकारी व कर्मियों की घोर लापरवाही है. अगर 31 मई तक बिजली उपलब्ध नहीं हुई तो ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे.

विद्युत सेवा के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध : ग्रामीण बिनोद कुमार राय, संजीव कुमार, राकेश कुमार, पूर्व सरपंच रामसकल राउत, पुनेही राय, सुबोध कुमार, सुरेश राय, शंकर राय रामू राय, रौशन कुमार व सुशील कुमार समेत अन्य ने बताया कि 10 वार्ड वाले मोहनी पंचायत वार्ड नंबर एक खादी भंडार टोला के नाम से प्रसिद्ध है. खास बात यह कि इस टोला में विद्युत उपकेंद्र स्थापित है.

वर्ष 1960 में स्व बिंदेश्वर राय ने अपनी जमीन दान देकर यहां खादी भंडार की स्थापना कराया था. इस वार्ड में पीएनबी, एचडीएफसी व स्टेट बैंक की शाखा, ग्राहक सेवा केंद्र, एपीएचसी व बाजार परिसर में सैकड़ों दुकानें सजी हुई है. अभाव है तो सिर्फ विद्युत सेवा की. हालांकि इस समस्या के समाधान के लिए यहां के लोग विभाग के कनीय से वरीय पदाधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधियों से अब तक सैकड़ों बार गुहार लगा चुके हैं, पर अब तक समाधान नहीं हो सका है.

गत वर्ष लगा था ट्रांसफॉर्मर : बताया गया कि गत वर्ष गोदरेज कंपनी की ओर से इस टोला में विद्युतीकरण के लिए पोल गाड़ना शुरू किया गया. बताया गया कि एक सप्ताह में नया ट्रांसफॉर्मर लगा कर विद्युत सेवा बहाल कर दिया जायेगा. तब लोगों को लगा था कि वर्षों पूर्व से आ रही इस समस्या का अब समाधान हो जायेगा, पर अब तक न ट्रांसफार्मर लगा न विद्युत तार. बाद में तंग आ कर लोगों ने गत वर्ष दिसंबर माह ग्रामीणों ने गोदरेज कंपनी के कर्मियों का घेराव किया.

तब विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद आश्वासन दिया गया कि जल्द समस्या का समाधान करा दिया जायेगा, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. हालांकि कुछ ग्रामीणों द्वारा विद्युत उपकेंद्र के समीप लगे 11 हजार के तार से बिजली जलाने के लिए तार खींचा गया जो वोल्टेज के अभाव में नकारा साबित हो रहा है. उक्त लोगों ने बताया कि विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर सड़क जाम की सूचना दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें