18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प

बाजपट्टी : लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं को समेकित बाल विकास कार्यालय से सोमवार को सीडीपीओ सुधा कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इससे पूर्व रैली में शामिल पर्यवेक्षिका कामिनी सिंह, वंदना कुमारी, पुष्पा कुमारी, वंदना सिन्हा समेत सभी सेविका-सहायिकाओं ने नि:स्वार्थ भाव से मतदान के लिए मतदाताओं को जगरूक करने की […]

बाजपट्टी : लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं को समेकित बाल विकास कार्यालय से सोमवार को सीडीपीओ सुधा कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.

इससे पूर्व रैली में शामिल पर्यवेक्षिका कामिनी सिंह, वंदना कुमारी, पुष्पा कुमारी, वंदना सिन्हा समेत सभी सेविका-सहायिकाओं ने नि:स्वार्थ भाव से मतदान के लिए मतदाताओं को जगरूक करने की संकल्प को दुहराया. मौके पर सीडीपीओ श्रीमती सुधा ने कहा कि जिस मतदान केंद्र पर सबसे अधिक मतदान होगा, वहां के संबंधित सेविका-सहायिका को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा.

बाद में एक कार्यक्रम के तहत अन्नप्राशन कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.मौके पर शोभा कुमारी, विभा कुमारी, सोनी कुमारी, कांति कुमारी, संगीता कुमारी, अनिता कुमारी, रीना रानी, निकहत परवीन, कविता कुमारी, माधुरी कुमारी, सोनी कुमारी, मीरा कुमारी, सीमा कुमारी, यासमीन जेबा व चंचला कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

तीन मई को जागरूकता रैली निकालने का निर्णय

पुपरी : नगर के राजबाग मुहल्ला स्थित मंदिर परिसर में पूर्व सैनिक कल्याण संगठन, पुपरी अनुमंडल की बैठक अध्यक्ष गौरीशंकर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संयोजक अनिल कुमार शुक्ला ने संगठन के विस्तार व लोकसभा चुनाव जैसे महापर्व को मनाने के लिए लोगों को जागरूक करने समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की.

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी छह मई को होने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर तीन मई को जागरुकता रैली व जनसम्पर्क अभियान चलाया जायेगा. रैली राजबाग मंदिर से निकल कर यदुपट्टी, बहेड़ा, नानपुर व बेलमोहन होते हुए पुनः पुपरी में पहुंच कर समाप्त होगी. मौके पर उपाध्यक्ष बम शंकर झा, गोपाल यादव, मो इदरीश अंसारी, विनय ठाकुर, तेज नारायण शुक्ला, कुंवर ठाकुर, लाल झा, विनोद चौबे व गोविंद मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें