भीसा हॉल्ट पर ट्रेन का ठहराव कराने की मांग
ग्रामीणों ने कहा- सांसद ने ठहराव का दिया था आश्वासन
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के भीसा हॉल्ट पर सुगौली-पटना इंटरसिटी के ठहराव की मांग को लेकर माधोपुर रौशन उर्फ भीसा के ग्रामीणों ने शनिवार को उक्त ट्रेन को रोक दिया.
ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण उक्त ट्रेन लगभग 45 मिनट तक भीसा हॉल्ट पर रुकी रही. हालांकि इस दौरान न तो रेलवे का कोई अधिकारी वहां पहुंचा और न हीं जीआरपी व आरपीएफ के जवान हीं पहुंच सके.
बाद में ग्रामीणों ने ट्रेन को जाने दिया, जिसके बाद उक्त रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन पुन: शुरू हो गया. ग्रामीणों ने ट्रेन रोकने के लिए लाल झंडी का प्रयोग किया था. उनका कहना था कि स्थानीय सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा था कि उक्त ट्रेन का ठहराव भीसा हॉल्ट पर भी किया जायेगा, किंतु परिचालन का शुभारंभ होने के कई दिन बीतने के बाद भी ट्रेन का भीसा हॉल्ट पर ठहराव नहीं हो सका है.
इसलिए विवश होकर ग्रामीणों को उक्त ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है. सुबह 8.20 बजे से 9.05 बजे तक ट्रेन यहां रुकी रही. बाद में ट्रेन के गार्ड व लोको पायलट द्वारा बताया गया कि रेलवे द्वारा भीसा हॉल्ट पर ट्रेन रुकने का आदेश नहीं है.
इसके बाद ग्रामीणों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रेन को जाने दिया. प्रदर्शनकारियों में राजू कुमार, नवीन ठाकुर, पंकज कुमार, श्याम साह, उदय राय, नारायण चंद्रवंशी, नुनू चंद्रवंशी समेत कई ग्रामीण शामिल थे.