सुरसंड : थाना क्षेत्र के कुम्मा शनिचर बाजार के समीप परिहार जानेवाली पथ में बुधवार को तेज रफ्तार अज्ञात स्कार्पियो से कुचलकर एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
Advertisement
वाहन से कुचलकर बच्चे की मौत
सुरसंड : थाना क्षेत्र के कुम्मा शनिचर बाजार के समीप परिहार जानेवाली पथ में बुधवार को तेज रफ्तार अज्ञात स्कार्पियो से कुचलकर एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत बच्चे की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनतारा गांव निवासी सरोज शर्मा के आठ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है. […]
मृत बच्चे की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनतारा गांव निवासी सरोज शर्मा के आठ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है. वह अपने ननिहाल थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव निवासी तपेश्वर ठाकुर के यहां आया था.
दो जगह पर दो घंटा तक सड़क जाम
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने कुम्मा चौक व शनिचर बाजार के समीप लकड़ी का ढेंग रखकर व टायर जलाकर दो घंटे तक यातायात बाधित रखा.
इस दौरान सुरसंड व परिहार से सीतामढ़ी जानेवाली पथ में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही बीडीओ मो यूनुस सलीम, सीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद व दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
जिला पार्षद प्रतिनिधि मो अकबर अली, सांसद प्रतिनिधि पूरन साह, शहाबुद्दीन खां व जदयू के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जावेद एकबाल मुन्ना ने प्रशासन को सहयोग करते हुए मृतक के परिजन को समझा बुझाकर यातायात सुचारु कराया.
वहीं बीडीओ द्वारा मृतक के परिजन को सभी सरकारी सहायता दिये जाने के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बच्चा सड़क के किनारे अपने नाना के फर्नीचर दुकान के समीप खेल रहा था.
इसी बीच परिहार से सीतामढ़ी जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो से कुचल कर उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. मृतक तीन भाई बहन में बड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement