डुमरा : जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के अनुसार जिले में बागमती नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. बागमती के कई स्थानों पर जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. ढेंग के समीप 35 सेमी तो कटौझा के समीप 1.82 मीटर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. इसी तरह डुब्बाघाट में 15 सेमी तो सोनाखान में 14 सेमी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. बताया गया की जिले के सभी नदियों का जलस्तर नियंत्रण में हैं. कही से कोई बाढ़ संबंधित सूचना प्राप्त नहीं हुआ हैं. आस-पास के नदियों पर भी नजर रखी गयी हैं.
नदियों का जलस्तर
नदी निशान जलस्तर
ढेंग रेलवे पुल (बागमती) 70.10 70.47
सोनाखान (बागमती) 68.80 68.94
डुब्बा घाट (बागमती) 61.20 61.35
चंदौली (बागमती) 59.06 58.35
कटौझा (बागमती) 53.73 56.55
सोनबरसा (झीम) 81.85 80.62
सुंदरपुर (अधवारा) 61.70 59.70
पुपरी (अधवारा) 55.79 53.30
गोवाबाही(लालबकैया) 71.12 70.55