18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरहा बराही मुखिया के घर पर हमला

सीतामढ़ी/बथनाहा : जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत बैरहा बराही पंचायत के मुखिया रामपुकार ठाकुर के घर पर मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने हरवे-हथियार के साथ हमला कर दिया. बाइक पर सवार होकर आये करीब दो दर्जन लोगों ने सुबह करीब 7.30 बजे उस वक्त हमला कर दिया, जब मुखिया अपने कुछ सहयोगियों के साथ […]

सीतामढ़ी/बथनाहा : जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत बैरहा बराही पंचायत के मुखिया रामपुकार ठाकुर के घर पर मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने हरवे-हथियार के साथ हमला कर दिया.

बाइक पर सवार होकर आये करीब दो दर्जन लोगों ने सुबह करीब 7.30 बजे उस वक्त हमला कर दिया, जब मुखिया अपने कुछ सहयोगियों के साथ चाय पी रहे थे. बाद में हल्ला होने पर जब ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तो मुखिया को धमकी देते हुए सभी हमलावर फरार हो गये. ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर हमलावर अपनी दो बाइक छोड़ कर भागे.
मुखिया की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने जांच-पड़ताल व पूछताछ के बाद दोनों बाइक को जब्त कर लिया. मामले में मुखिया के पिता योगेंद्र ठाकुर की लिखित शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि प्राथमिकी में ग्रामीण सियाराम सिंह, रामज्ञान महतो, भरत भगत, चंदन कुमार व उमेश महतो के अलावा धरमपुर गांव निवासी ललन कुमार को नामजद किया गया है. वहीं, 10-15 अन्य ग्रामीणों को भी आरोपित किया गया है.
मुखिया के पिता ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की सुबह उनका पुत्र सह मुखिया रामपुकार ठाकुर ग्रामीण जयपाल महतो, रंजीत कुमार व युगल महतो के साथ दरवाजे पर बैठ कर चाय पी रहे थे. इसी क्रम में सभी आरोपित हरवे-हथियार के साथ आ पहुंचा और ललकारते हुए कहने लगा कि यही लोग है जो कल 307 के केस में गवाही दी है. इतना कहते ही आरोपितों ने मुखिया व उनके साथ बैठे अन्य दो लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दिया. बचने के लिए मुखिया समेत दोनों ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में आरोपितों ने घर में घुस कर कीमती सामानों व कागजातों को इधर-उधर फेंक दिया और दोबारा गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तो सभी आरोपित दोनों बाइक को छोड़ कर फरार हो गया.
सिंहवाहिनी मुखिया समेत छह पर प्राथमिकी
पहुंची पुलिस
ग्रामीणों की भीड़ जुटने पर दो बाइक को छोड़ कर फरार हुए बदमाश
मुखिया के पिता के बयान पर नौ नामजद समेत दो दर्जन लोगों पर प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें