सीतामढ़ीः प्रखंड कार्यालय, डुमरा परिसर स्थित बड़ौरा विकास स्वरोजगार संस्थान केंद्र में शिक्षित बेरोजगारों के बेहतर भविष्य के लिए 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम चिरंजीव झा व बैंक ऑफ बड़ौदा के वरीय प्रबंधक शशांक ने दीप प्रज्वलित कर किया. एलडीएम श्री झा ने कहा कि संस्थान की ओर से यह प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाता है.
खास कर शिक्षित बेरोजगारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. प्रशिक्षण के बाद मिले प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक रोजगार के लिए इन्हें ऋण भी मुहैया कर सकती है. समाज के ऐसे शिक्षित महिला व पुरुषों को अपना समय इधर-उधर न गंवा कर स्वरोजगार की ओर मुखातिब होना चाहिए. कहा, आज देश-दुनिया की सारी जानकारी कंप्यूटर से प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए कंप्यूटर का ज्ञान सबों के लिए जरूरी है. इससे बेरोजगारी दूर होगी. देश का विकास होगा और आने वाला समय परिवार के लिए सुखमय होगा.
वरीय प्रबंधक शशांक ने प्रशिक्षुओं को आज के परिवेश में कंप्यूटर की महत्ता पर प्रकाश डाला. बताया कि कंप्यूटर का ज्ञान रखने बाला व्यक्ति भूखे नहीं रह सकता. क्योंकि आज हर सरकारी या प्राइवेट संस्थान से लेकर व्यावसायिक संस्थानों में भी कंप्यूटर की आवश्यकता बढ़ती जा रही है. कार्यक्रम का संचालन कर रहे महेंद्र शाही ने कहा कि कंप्यूटर एक ऐसा ज्ञान है कि अपने सीखने के साथ-साथ अपने मित्रों, सहपाठियों व अन्य लोगों को सिखा कर उसे भी स्वरोजगार के लिए प्ररित किया जा सकता है.बेरोजगारी दूर करने का सबसे आसान तरीका स्वरोगार है. अत: संस्थान की ओर से दी जा रही ट्रेनिंग का समुचित लाभ उठाना चाहिए. श्री शाही ने बताया कि इस प्रशिक्षक में 25 महिला व पुरूष प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं. मौके पर प्रशिक्षक समेत दर्जनों महिला व पुरूष प्रशिक्षु मौजूद थे.