18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज बारिश के चलते दो लोगों के घर गिरे

सुप्पी : दो दिन से लगातार झमा-झम बारिश के बीच प्रखंड की अख्ता व बड़हरवा पंचायत के वार्ड नंबर सात में सोमवार की सुबह स्थानीय राजमंगल पासवान व जयमंगल पासवान के फूस का घर गिर गया. हालांकि इस हादसा में किसी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई. जानकारों का कहना है कि यह बरसा […]

सुप्पी : दो दिन से लगातार झमा-झम बारिश के बीच प्रखंड की अख्ता व बड़हरवा पंचायत के वार्ड नंबर सात में सोमवार की सुबह स्थानीय राजमंगल पासवान व जयमंगल पासवान के फूस का घर गिर गया. हालांकि इस हादसा में किसी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई. जानकारों का कहना है कि यह बरसा किसानों के लिए वरदान है.

अब आसानी से किसान अपने खेतों में धान की रोपनी कर सकेंगे. वहीं, दूसरी ओर गरीब तबके के लोगों के लिए यह बारिश आफत साबित हो रही है. एक ओर जहां उनके घर गिर रहे हैं तो दूसरी ओर मवेशियों के लिए चारा जुटाना मुश्किल हो रहा है. खास बात यह कि बारिश के चलते मजदूर तबके के लोगों के समद्वा रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उधर, प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली के गुल रहने के चलते लोगों को मोबाइल चार्ज करना मुश्किल हो गया है. जियो के टावर फेल हो जाने से भी लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. हालांकि प्वाइंट मैनेजर राजू कुमार ने बताया कि एक- दो दिन से सर्वर डाउन चल रहा है.

वैसे नेटवर्क टीम से बात कर शीघ्र समस्या को दूर कराने की कोशिश की जा रही है. उधर, बरहरवा पंचायत के जमला गांव में बिजली का पोल टूट कर गिर जाने से गांव के लोग परेशान हैं. हालांकि विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी, जल्द से जल्द ठीक कराने की बात कही.

रून्नीसैदपुर. पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बागमती नदी के जलस्तर में उछाल जारी है. वहीं, जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में घुटने तक पानी लगा हुआ है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से आम लोगों व कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रून्नीसैदपुर- बेलसंड पथ पर प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक के समीप मुख्य सड़क पर करीब चार फिट पानी का जल-जमाव हो चुका है. कई बाइक व साइकिल सवार जल-जमाव के पानी से भरे गड्ढे में फंस कर पानी में गिरते देखे जा रहें हैं. पानी के निकासी के लिए नाला की व्यवस्था नहीं होने से हुई जल-जमाव से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. यही हालात एन एच-77 से पूर्व विधायक गुड्डी देवी के आवास होते हुए पीएचसी की ओर जाने वाली सड़क की है. उक्त सड़क पर भी तीन से चार फिट तक का जलजमाव हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें