सुप्पी : दो दिन से लगातार झमा-झम बारिश के बीच प्रखंड की अख्ता व बड़हरवा पंचायत के वार्ड नंबर सात में सोमवार की सुबह स्थानीय राजमंगल पासवान व जयमंगल पासवान के फूस का घर गिर गया. हालांकि इस हादसा में किसी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई. जानकारों का कहना है कि यह बरसा किसानों के लिए वरदान है.
अब आसानी से किसान अपने खेतों में धान की रोपनी कर सकेंगे. वहीं, दूसरी ओर गरीब तबके के लोगों के लिए यह बारिश आफत साबित हो रही है. एक ओर जहां उनके घर गिर रहे हैं तो दूसरी ओर मवेशियों के लिए चारा जुटाना मुश्किल हो रहा है. खास बात यह कि बारिश के चलते मजदूर तबके के लोगों के समद्वा रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उधर, प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली के गुल रहने के चलते लोगों को मोबाइल चार्ज करना मुश्किल हो गया है. जियो के टावर फेल हो जाने से भी लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. हालांकि प्वाइंट मैनेजर राजू कुमार ने बताया कि एक- दो दिन से सर्वर डाउन चल रहा है.
वैसे नेटवर्क टीम से बात कर शीघ्र समस्या को दूर कराने की कोशिश की जा रही है. उधर, बरहरवा पंचायत के जमला गांव में बिजली का पोल टूट कर गिर जाने से गांव के लोग परेशान हैं. हालांकि विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी, जल्द से जल्द ठीक कराने की बात कही.