सीतामढ़ी/नानपुर : नानपुर थाना क्षेत्र के भेटुआ गांव के ब्रह्मस्थान चौर में मंगलवार की शाम करंट से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बगलगीर मझौर गांव निवासी रघुवीर सिंह के 10 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, अनि सुकन सहनी, उमाकांत सिंह सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत बालक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र दिन के लगभग 10 बजे भेटुआ गांव के ब्रह्मस्थान चौर में आम की रखवाली करने गया था.
दोपहर तक जब वह घर नही लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर देखा कि मक्के की खेत में उसका शव पड़ा था. बताया जाता है कि उक्त मक्के की खेत डोरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शीलाकांत झा की है. खेत में फसल की सुरक्षा को लेकर करंट प्रवाहित विद्युत तार लगाया गया था. इसी तार की चपेट में आकर बालक की मृत्यु हुई है. संवाद प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.