सीतामढ़ी : जेल में बंद बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के चीफ संतोष झा का शार्प शूटर ऋषिकेश झा उर्फ ऋषि झा के निशाने पर मठ के जमीन का कब्जेदार था. संतोष झा के कहने पर ही ऋषि झा सहयोगियों के साथ जमीन से कब्जा हटाने जा रहा था.
Advertisement
शातिर ऋषि के निशाने पर था मठ का कब्जेदार
सीतामढ़ी : जेल में बंद बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के चीफ संतोष झा का शार्प शूटर ऋषिकेश झा उर्फ ऋषि झा के निशाने पर मठ के जमीन का कब्जेदार था. संतोष झा के कहने पर ही ऋषि झा सहयोगियों के साथ जमीन से कब्जा हटाने जा रहा था. नगर थाने की पुलिस को स्वीकारोक्ति बयान […]
नगर थाने की पुलिस को स्वीकारोक्ति बयान में ऋषि झा ने कहा है कि आज से लगभग 10 दिन पहले की बात है. संतोष झा नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में जमीन लिखवाया हुआ है. उक्त जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया है. जमीन को कब्जा करने के लिए वह आशीष सौरभ, अमन झा, रंजन झा एवं 50-60 व्यक्ति के साथ गया था. अधिकांश लोगों को अमन झा पहचानता है. ऋषि ने आशीष को बचपन का दोस्त बताया है. बताया है कि वह 15 मई को आशीष सौरभ के साथ संतोष झा के बताये अनुसार कमला गार्डेन मेहसौल स्थित मुन्ना मिश्र के घर पर गया तथा वहीं से पकड़ाया हुआ हथियार, कारतूस लिया.
वहां से गणिनाथ मंदिर कोट बाजार लिए पुलिस से बचते बचाते चला. जिसमें लीची बगान रिंग बांध पर पकड़ा गया. यह भी कहा है कि संतोष झा किसी घटना को अंजाम देने के लिए हमलोगों को भेजा था. ऋषि झा ने संतोष झा गिरोह के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम देने की बात भी स्वीकारी है.
मालूम हो कि नगर थाना के पैंथर मोबाइल के जवानों ने ऋषि झा व उसके शार्गिद आशीष सौरभ को दो चाइनीज पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement