सीतामढ़ीः बिहार क्रिकेट संघ तत्वावधान में सोमवार को रणधीर वर्मा मेमोरियल अंडर 19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पुल सी का मैच सीतामढ़ी व शिवहर के बीच खेला गया. डुमरा स्टेडियम मैदान में शिवहर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
शिवहर की टीम 25.2 ओवर में 135 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. शाहरुख खान ने सर्वाधिक 40 रन का योगदान दिया. कप्तान प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में सीतामढ़ी की टीम ने 18.4 ओवर में ही 136 रन बना कर जीत हासिल कर ली और अपना स्थान अगले चक्र में सुरक्षित कर लिया. इसमें सीतामढ़ी के सुभाष ने शानदार 86 रन बनाया. इससे पूर्व शहर के चिकित्सक डॉ संजय वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. अंपायर की भूमिका में मनोज कुमार व अरविंद कुमार थे.
मैच का संचालन अखिलेश कुमार ने किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के मानद सचिव श्याम किशोर प्रसाद भी मौजूद थे.