18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वासघात करने वालों से बड़ा गुनहगार कोई नहीं : शरद

सीतामढ़ी : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि जो ईमान को तोड़ता है, विश्वासघात करता है, उससे बड़ा गुनहगार कोई नहीं होता. श्री यादव ने यह कटाक्ष सीएम नीतीश कुमार के प्रति किया. उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर कहा कि जो व्यक्ति सूबे के 11 करोड़ लोगों से वादा करता है […]

सीतामढ़ी : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि जो ईमान को तोड़ता है, विश्वासघात करता है, उससे बड़ा गुनहगार कोई नहीं होता. श्री यादव ने यह कटाक्ष सीएम नीतीश कुमार के प्रति किया. उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर कहा कि जो व्यक्ति सूबे के 11 करोड़ लोगों से वादा करता है और बाद में ईमान को तोड़ता है, तो मेरी नजर में उससे बड़ा गुनहगार कोई नहीं. श्री यादव स्थानीय डुमरा स्टेडियम मैदान में सोमवार को संविधान बचाओ-देश बचाओ महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
पीएम मोदी ने नहीं किया वादा पूरा
श्री यादव ने कश्मीर व उन्नाव में हुए रेपकांड का भी जिक्र किया. कहा कि कटुआ में घुमंतू जाति की आठ वर्ष की बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार हुआ. जब अफसरों ने रेप कांड में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, तो हिंदू एकता मंच के लोग सड़क पर उतर उन्हें रोकने लगे. 2014 में पीएम मोदी ने हर वर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने की बात कही थी. बाहर जमा कालाधन को लाकर हर खाते में 15 लाख रुपया जमा कराने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ. उन्होंने सब का साथ-सबका विकास के नारे पर भी सवाल उठाया.
राम के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खुलकर भाजपा का नाम तो नहीं लिया, पर कटाक्ष खूब किया. उनका कहना था कि राम एवं लव जेहाद के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि प्रेम व मोहब्बत से ही समाज में भाईचारे का रिश्ता कायम रह सकता है. पीएम मोदी द्वारा देश के कई राज्यों में सरकार बना लिया गया, लेकिन बिहार के लोगों ने महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत से जिताया. नीतीश कुमार कहते थे कि मर जाऊंगा, भाजपा के हाथ नहीं मिलायेंगे, पर जिंदा में ही भाजपा के साथ चले गये.
पीएम मोदी ने डीएनए की बात कही थी. तब पीएम के यहां नाख़ून व बाल भेजवाया गया था. बाद में वही आदमी पलटी मार गया. श्री यादव ने लोगों से 2019 की लोकसभा चुनाव में विश्वास तोड़ने वालों के खिलाफ वोटिंग करने की अपील की. कार्यक्रम को जदयू (शरद गुट ) के प्रदेश अध्यक्ष रमई राम, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद अर्जुन राय व पूर्व सांसद राजवंशी महतो ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता व संचालन सुरेंद्र यादव ने किया.
देश की राजनीति को एक नयी दिशा देने के आंदोलन का नेताओं ने किया शंखनाद
सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय डुमरा में सोमवार को देश बचाओ-संविधान बचाओ महासम्मेलन का आयोजन हुआ. कड़ी धूप के बावजूद हजारों लोग कार्यक्रम में अंतिम समय तक डटे रहे. विभिन्न प्रखंडों से तीन दर्जन से अधिक बसों समेत अन्य वाहनों से पार्टी कार्यकर्ता व आम लोग पहुंचे हुए थे. देश की राजनीति को एक नयी दिशा देने के आंदोलन का शंखनाद किया गया.
कार्यक्रम में राजद के नेतागण भी शामिल हुए. शरद गुट के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद अर्जुन राय के प्रयास से आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव व पूर्व मंत्री रमई भी शिरकत किये. संविधान में छेड़छाड़ का प्रयास: प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा कि आंबेडकर के संविधान में छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है. समाज में पैदा हुए खाई को पाटने का आंबेडकर ने विचार दिया था. अब तो कई आंबेडकर हो गये है. श्री राम ने रामविलास पासवान व नीतीश कुमार को धोखेबाज बताया.
जन धन की राशि नीरव मोदी ले भागा
विस के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आज गरीबों को पेंशन नहीं मिल रहा है. पीएम आवास योजना की राशि मिलनी बंद हो गयी है. यह सभी राशि एवं जन धन खाते की राशि के साथ नीरव मोदी को बाहर भेज दिया गया. श्री चौधरी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट के दांत को निकाल दिया है. अब यह एक्ट बिना दांत का हो गया है. भारत सरकार भी यही चाहती थी. कहा, यहां आने पर पता चला है कि दो अप्रैल को बंदी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व दलितों पर मुकदमा कर दिया गया और पुलिस उन्हें खोज रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें