Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर चाचा व भतीजा को किया लहूलुहान
सीतामढ़ी : नगर के अस्पताल रोड भवदेपुर वार्ड संख्या-23 में रविवार की देर शाम रंगदारी नहीं देने पर दवा दुकानदार व उसके चाचा को पिस्तौल की बट से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. जख्मी शंकर कुमार व उपेंद्र प्रसाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना मिलने पर नगर थाना […]
सीतामढ़ी : नगर के अस्पताल रोड भवदेपुर वार्ड संख्या-23 में रविवार की देर शाम रंगदारी नहीं देने पर दवा दुकानदार व उसके चाचा को पिस्तौल की बट से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. जख्मी शंकर कुमार व उपेंद्र प्रसाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
सूचना मिलने पर नगर थाना के एएसआइ संजय कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पीड़ित शंकर कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें आंबेडकर कल्याण छात्रावास के प्रमोद पासवान, हरेंद्र पासवान, प्रमोद राम समेत पांच से सात छात्रों को आरोपित किया है. बताया है कि देर शाम आरोपियों ने दुकान पर आकर गाली-गलौज करने लगा और बोला कि तुमसे रंगदारी मांगी थी तो क्यों नहीं दिया? नहीं दोगे तो जैसे पोपुलर जांच घर के संचालक नरेंद्र सिंह तथा पतंजलि के दुकानदार का जो हाल हुआ है वही तुम्हारा होगा. रंगदारी से इनकार करने पर आरोपितों ने पिस्तौल के बट व लाठी-डंडा से प्रहार कर दोनों को लहूलुहान कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement