Advertisement
गौर में आग से 12 दुकानें राख
बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर के मेन रोड में हुई अगलगी में करीब एक दर्जन झोपड़ीनुमा दुकान व गुमटी जलकर राख हो गया. डीएसपी रामकुमार दानी ने बताया कि मेन रोड स्थित राम जानकी धर्मशाला के समीप रोड के किनारे बने मीट-मछली व मदिरा के एक दुकान में अचानक रविवार […]
बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर के मेन रोड में हुई अगलगी में करीब एक दर्जन झोपड़ीनुमा दुकान व गुमटी जलकर राख हो गया. डीएसपी रामकुमार दानी ने बताया कि मेन रोड स्थित राम जानकी धर्मशाला के समीप रोड के किनारे बने मीट-मछली व मदिरा के एक दुकान में अचानक रविवार को आग लग गयी.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि वह देखते-देखते आस-पास की दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता व ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. डीएसपी ने बताया कि अग्निकांड में हुई क्षति का जायजा लेकर मुआवजा की कार्रवाई की जायेगी. अग्निकांड की भयावहता को देखते हुये गौर के मेन रोड में करीब दो घंटा तक आवागमन बाधित हो गया था.
अगलगी में दो घर जल कर राख
बेलसंड : प्रखंड की जाफरपुर पंचायत के मधकौल गांव के वार्ड नंबर दो में शनिवार को लगी भीषण आग से मो सुलेमान व मो अनिस का घर जलकर राख हो गया. घर में रखे अनाज, बर्तन, फर्नीचर, कागजात सहित नगद रुपये भी जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि मो अनिस के घर में रखे गैस चूल्हा से गैस रिसाव के कारण आग लगी है. ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया. सीओ अरविंद प्रताप शाही ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल पॉलीथिन सीट दिया गया है. साथ ही प्रति परिवार 98 सौ की सरकारी राशि देने की प्रक्रिया की जा रही है. पंचायत के मुखिया खुशबू सिंह के द्वारा 50-50 किलोग्राम चावल व 50-50 किलोग्राम गेहूं तत्काल दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement