15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों की सामाजिक व आर्थिक आजादी से ही सशक्त होगा राष्ट्र

शिवहर : स्थानीय समाहरणालय मैदान में अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया .कार्यक्रम का उद्घाटन सरण प्रमंडल के आयुक्त सहअनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ बिहार प्रदेश के अध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल ने किया .इस दौरान 127 दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बैलून असमान में उड़ाया […]

शिवहर : स्थानीय समाहरणालय मैदान में अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया .कार्यक्रम का उद्घाटन सरण प्रमंडल के आयुक्त सहअनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ बिहार प्रदेश के अध्यक्ष नर्मदेश्वर लाल ने किया .इस दौरान 127 दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बैलून असमान में उड़ाया गया. इस दौरान जहां जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मौके पर सारण प्रमंडल के आयुक्त ने आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया. कहा कि राजनीतिक आजादी से ही दलितों का उत्थान नहीं होगा. राष्ट्र तभी सशक्त होगा. जब दलितों को सामाजिक व आर्थिक आजादी मिलेगी. उन्होंने कहा कि अंबेडकर को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर याद किया जाना चाहिए. वहीं नोट पर उनका फोटो अंकित किया जाना चाहिए. कारण कि आंबेडकर ने संविधान निर्माण के के साथ देश की मजबूती के लिए कार्य किया. उन्हें सम्मान दिये बिना बेहतर राष्ट्र की कल्पना संभव नहीं है. आयुक्त ने समरस समाज, सौहार्द व शांति पर बल दिया. वहीं बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे शराब बंदी कार्यक्रम की सराहना की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा पर बल दिया. मौके पर डीएम मो. वारिस खान ने कहा कि प्रावईवेट स्कूल सरकारी स्कूलों पर हावी हो गये हैं. ऐसे में शिक्षा मंहगी हो रही है. जिससे साधनहीन लोग शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं. उन्होंने एकल शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया.इस दौरान वक्ताओं ने आंबेडकर के व्यक्तित्व की चर्चा की. कहा कि उनका सामाजिक दर्शन स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व में निहित था.कार्यक्रम के दौरान बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर टोला सेवक प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, शिक्षक सुरेंद्र राम ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला. कहा कि हमें सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. बाबा साहेब के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की अपील की. रालोसपा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बाबा साहेब के आदशार्ें को आत्मसात करने पर बल दिया. प्रिया कुमारी ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए उन्हें बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बताया. देश के सर्वांगीण विकास में उनके द्वारा निर्मित संविधान की भूमिका को भी रेखांकित किया. जदयू जिलाध्यक्ष राम एकवाल राय क्रांति ने विस्तार से बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला .जदयू के वरीय नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति लोगों को जमीन उपलब्ध कराई गई है. आर्थिक अभाव के कारण वे जमीन बेच रहे हैं .जमीन क्रय करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाये. कार्यक्रम का संचालन वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार दास ने किया .जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनन राम ने किया.इस दौरान प्रदेश महासचिव देवेंद्र रजक ने आंबेडकर विचार से अवगत कराया. मौके पर आंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथनी चौधरी मूर्तिकार, कर्मचारी संघ के सचिव दीनबंधु राम ,ललन पासवान,डीआरडीए के निदेशक रविंद्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह ,एसडीओ आफाक अहमद , पूर्व जिप सदस्य अजब लाल चौधरी, विजय विकास समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें