18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 गिरफ्तार लोगों को भेजा गया जेल

वीडियो के माध्यम से पुलिस कर रही हंगामा करनेवालों की पहचान सीतामढ़ी : अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम में बदलाव को लेकर सोमवार को भारत बंद के दौरान उपद्रव फैलाने के आरोप में पुलिस ने बवालियों पर शिकंजा कसना शुरू दिया है. नगर थाने की पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार रून्नीसैदपुर थाना के मानिक […]

वीडियो के माध्यम से पुलिस कर रही हंगामा करनेवालों की पहचान

सीतामढ़ी : अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम में बदलाव को लेकर सोमवार को भारत बंद के दौरान उपद्रव फैलाने के आरोप में पुलिस ने बवालियों पर शिकंजा कसना शुरू दिया है.
नगर थाने की पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार रून्नीसैदपुर थाना के मानिक चौक गाढ़ा निवासी सावन कुमार, नगर के मुरलियाचक निवासी श्याम कुमार, मो इरफाद, मो एकलाख, शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी सुनील कुमार तथा डुमरा थाने की पुलिस ने विशाल कुमार, रंजन कुमार, अजीत पासवान, दीपक राय, रत्नेश कुमार, बिट्टू कुमार एवं चुन्नू कुमार को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार महिला समेत कुछ लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया.
नगर थाना में इसको लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार लोगों पर पुलिस का हथियार छीनने, पत्थरबाजी करने, राहगीरों के साथ मारपीट करने, बांस-बल्ला लगाकर हंगामा करने, आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने के साथ-साथ पुलिस बल पर हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगाया गया है.
दूसरी प्राथमिकी अनि अशोक कुमार दास के बयान पर दर्ज की गयी है. जिसमें मुकेश राम, सुजीत राम, हरिकिशोर राम, शैलेंद्र कुमार समेत 16 को आरोपित किया गया है. रेलवे पुलिस ने तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें इंजन क्षतिग्रस्त करने, रेल परिचालन रोकने, तोड़फोड़ कर रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य मामलों में सुकदेव पासवान, वीरेंद्र पासवान, जीतू पासवान समेत 10 नामजद तथा 1350 अज्ञात को आरोपित किया गया है.
सुप्पी. सहायक थाने की पुलिस ने बंद के दौरान उपद्रव करने, जबरन दुकान बंद कराने, मारपीट करने, दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट करने, वाहनों में तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सअनि राजेंद्र राम के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में विशनपुर कामदेव निवासी लालू पासवान, रामेश्वर पासवान, योगेंद्र पासवान, सतीश कुमार समेत सात नामजद के अलावा 8-10 अज्ञात को आरोपित किया गया है.
ससौला गांव निवासी राघवेंद्र कुमार मिश्र के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में अख्ता निवासी लखींद्र पासवान, ससौला निवासी संतोष राम, राजकिशोर ठाकुर समेत चार नामजद व 100 अज्ञात को आरोपित किया गया है. पकड़ी निवासी व मोबाइल दुकानदार विजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी में मनियारी पंचायत के मुखिया पति विनय पासवान उर्फ विनाकर पासवान, ढेंग निवासी विनय पासवान, दिनेश पासवान, दिनेश राउत उर्फ भंटू राउत, उपेंद्र राम, दिनेश राम, वकील दास, विकास राम, बोकठा निवासी चंदेश्वर राम, राकेश पासवान समेत अन्य लोगों को आरोपित किया गया है.
बैरगनिया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससीएसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों द्वारा सोमवार को बैरगनिया बाजार बंद, कराने, सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित करने के विरुद्ध थाने में सात नामजद व 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने स्वयं के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए नगर पंचायत के अशोगी निवासी रामा पासवान, संतोष पासवान, गांधीनगर के हितलाल पासवान, उमेश पासवान, जगजीवन नगर के दिनेश राम, पचटकी यदु के रूदल राम, जोरियाही के शंभू बैठा के अलावा 40 से 50 अज्ञात को आरोपित किया गया है.
रीगा. भारत बंद के दौरान बाजार बंद करने तथा रोड जाम कर प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने 54 लोगों को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि आरोपितों में राजेश राम, पप्पू राम, रामचंद्र पासवान, नागेश्वर पासवान, शंभू पासवान, सुरेश पासवान, संजय राम, रामनरेश पासवान, हेमा देवी, रीता देवी समेत अन्य लोग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें