21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसआरटीसी के चालक हड़ताल पर

सीतामढ़ी : बीएसआरटीसी के तहत निशांत इंटरप्राईजेज के चालकों ने सोमवार से विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. इस दौरान चालाक संघ के लोग बिहार शताब्दी की संचालित बसों को बसबरिया स्थित डिपो में खड़ा कर दिया तथा मांगों को लेकर प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी करते […]

सीतामढ़ी : बीएसआरटीसी के तहत निशांत इंटरप्राईजेज के चालकों ने सोमवार से विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. इस दौरान चालाक संघ के लोग बिहार शताब्दी की संचालित बसों को बसबरिया स्थित डिपो में खड़ा कर दिया तथा मांगों को लेकर प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि उन्हें झूठ बोलकर बीएसआरटीसी के स्थानों पर निशांत इंटरप्राईजेज के अधीन कर दिया गया.

उन्हें समय पर वेतन और भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है और ओवर टाइम काम भी लिया जा रहा है. जिसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों को बार-बार किया गया मगर कोई संतोषप्रद सुधार नहीं हो सकी है. उनकी मांगों में निशांत इंटरप्राईजेज का अनुबंध खत्म कर चालकों को निगम में समायोजन, समान काम का समान वेतन, न्यूनतम 18 हजार मासिक वेतन, केंद्र की तर्ज पर सभी सुविधा, समय पर वेतन भुगतान तथा काम का सीमा निर्धारण प्रमुख है. प्रदर्शन में नरेंद्र शाही, विजय कुमार, धनश्याम कुमार, विनोद मुरली, निरंजन सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, विनोद मंडल, शंकर साह, वंश महतो, डोमी पासवान, शशि रंजन कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, अजय कुमार व सीताराम साह समेत अन्य शामिल थे.

योगदान नहीं किया तो हटेंगे कार्यपालक सहायक
डीएम के कड़े तेवर से
कर्मी सहमे !
सूत्रों ने बताया कि डीएम श्री रौशन के कड़े तेवर को देख बहुत से कार्यपालक सहायक सहम गये है. यह संभव है कि मंगलवार को अधिकांश कार्यपालक सहायक अपने-अपने कार्यालयों में योगदान कर लेंगे. शाम में यह बात चर्चा में रही कि उक्त कर्मियों के संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम ने लिखित दिया है कि लोकहित में हड़ताल वापस ले रहे है. हालांकि इसकी संघ के किसी पदाधिकारी से पुष्टि नहीं हो सकी है. संघ के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार के मोबाइल पर संपर्क की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी. वही, कार्यपालक सहायक सलज कुमार ने बताया कि वे अस्वस्थ है.
संविलयन किये गए 96 विद्यालयों की भंग होगी शिक्षा समिति
14 बिंदुओं पर कारवाई
इन विद्यालयों का भी होगा सामंजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें