सीतामढ़ी : बीएसआरटीसी के तहत निशांत इंटरप्राईजेज के चालकों ने सोमवार से विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. इस दौरान चालाक संघ के लोग बिहार शताब्दी की संचालित बसों को बसबरिया स्थित डिपो में खड़ा कर दिया तथा मांगों को लेकर प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि उन्हें झूठ बोलकर बीएसआरटीसी के स्थानों पर निशांत इंटरप्राईजेज के अधीन कर दिया गया.
उन्हें समय पर वेतन और भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है और ओवर टाइम काम भी लिया जा रहा है. जिसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों को बार-बार किया गया मगर कोई संतोषप्रद सुधार नहीं हो सकी है. उनकी मांगों में निशांत इंटरप्राईजेज का अनुबंध खत्म कर चालकों को निगम में समायोजन, समान काम का समान वेतन, न्यूनतम 18 हजार मासिक वेतन, केंद्र की तर्ज पर सभी सुविधा, समय पर वेतन भुगतान तथा काम का सीमा निर्धारण प्रमुख है. प्रदर्शन में नरेंद्र शाही, विजय कुमार, धनश्याम कुमार, विनोद मुरली, निरंजन सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, विनोद मंडल, शंकर साह, वंश महतो, डोमी पासवान, शशि रंजन कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, अजय कुमार व सीताराम साह समेत अन्य शामिल थे.