17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड प्राध्यापक के घर से दो लाख की चोरी

सहियारा थाना क्षेत्र के महादेव गांव की घटना खिड़की की जाली काटकर चोरों ने दिया चोरी को अंजाम चोरी का सुराग तलाश रहा डॉग स्क्वायड दस्ता मेजरगंज : सहियारा थाना क्षेत्र के महादेव गांव में रविवार की देर रात चोरों ने रिटायर्ड प्राध्यापक प्रो मुरारी प्रसाद सिंह के घर से नगदी, जेवरात समेत लगभग दो […]

सहियारा थाना क्षेत्र के महादेव गांव की घटना

खिड़की की जाली काटकर चोरों ने दिया चोरी को अंजाम
चोरी का सुराग तलाश रहा डॉग स्क्वायड दस्ता
मेजरगंज : सहियारा थाना क्षेत्र के महादेव गांव में रविवार की देर रात चोरों ने रिटायर्ड प्राध्यापक प्रो मुरारी प्रसाद सिंह के घर से नगदी, जेवरात समेत लगभग दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली.
चोरी के दौरान गैरेज में लगी ट्रैक्टर से बैट्री खोलने के दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया, जिसकी आवाज सुन प्रो सिंह कि नींद खुली तो देखा कि घर के पिछला दरवाजा खुला था. वहीं घर के तीन कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. चोर घर के पीछे से खिड़की की जाली काटकर प्रवेश किया एवं कमरे में रखे चार सूटकेस को खोल उसमें रखा कीमती सामान, जेवरात एवं 40 हजार नगद की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने थानाध्यक्ष संजीव कुमार को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया एवं आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पीड़ित ने बताया कि उनके दोनों पुत्र घर से बाहर हैं.
बड़ा पुत्र मुन्ना सिंह पूर्वी चंपारण में शिक्षक हैं, जबकि छोटा पुत्र सीतामढ़ी में रहकर बाल बच्चों को पढ़ाते हैं. पिछले एक सप्ताह के अंतराल में इलाके के करीब आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत एवं आक्रोश व्याप्त है. बताते चलें कि 19 मार्च को बेलाही गांव के सरपंच भारत भूषण सिंह के घर में करीब एक लाख रुपये की चोरी,
उसी गांव के किराना दुकानदार अरविंद सिंह के घर एवं दुकान में चोरी, गजहरवा के दिनेश सिंह के घर, जानकी टोला के योगी राम एवं राजाराम के घर में चोरी सहित कई घरों में लगातार चोरी की घटना हुई है. सेंधमारी से लोगों में दहशत व्याप्त है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड को बुलाकर पड़ताल प्रारंभ कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें