रीगा (सीतामढ़ी) : स्थानीय चीनी मिल की चीनी को जब्त किया जायेगा. ईख पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर जय प्रकाश सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को दूसरे दिन भी मिल के गोदाम में चीनी से पैक बोरों की गिनती की गयी. गिनती के बाद आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. बताया जाता है कि चीनी को जब्त करने के बाद उसकी बिक्री कर प्राप्त राशि किसानों में उनके बकाये का भुगतान किया जायेगा. यह पहली बार है कि मिल के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
रीगा मिल की चीनी होगी जब्त, बोरों की गिनती जारी
रीगा (सीतामढ़ी) : स्थानीय चीनी मिल की चीनी को जब्त किया जायेगा. ईख पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर जय प्रकाश सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को दूसरे दिन भी मिल के गोदाम में चीनी से पैक बोरों की गिनती की गयी. गिनती के बाद आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. […]
किसानों का 87.44 करोड़ बकाया. गत दिन ईंख पदाधिकारी श्री सिंह ने नीलाम पदाधिकारी के कोर्ट में एक वाद दायर किया था, जिसमें बताया गया था कि मिल प्रबंधन ने सात मार्च तक 96.78 करोड़ की चीनी का उत्पादन किया है. उसमें से मात्र 9.34 करोड़ रुपये ही गन्ना किसानों को दिए गये है. शेष 87. 44 करोड़ रुपये अब भी बकाया है. श्री सिंह ने नीलाम पदाधिकारी से चीनी को जब्त करने व उसे बेच कर प्राप्त राशि किसानों के बकाये के भुगतान के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया था. उनके अनुरोध को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था.
रीगा मिल की
15 मार्च को जारी आदेश में नीलाम पदाधिकारी ने चीनी जब्त करने को कहा था. सूत्रों ने बताया कि गिनती पूरी होने के बाद गोदाम को सील कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement