Advertisement
क्रिकेट खेलने निकले युवक की हत्या, कीचड़ में मिला शव
नानपुर : थाना क्षेत्र के बेथुली गांव में गुरुवार को मातम पसरा था. मृतक तौफीक उर्फ हीरा की मां फिरोजा खातून के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन था. दोपहर बाद जैसे ही पोस्टमार्टम के पश्चात तौफीक का शव घर पहुंचा, रूदन क्रंदन तेज हो गया. गांव के लोग बताते हैं कि तौफीक की मौत से […]
नानपुर : थाना क्षेत्र के बेथुली गांव में गुरुवार को मातम पसरा था. मृतक तौफीक उर्फ हीरा की मां फिरोजा खातून के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन था.
दोपहर बाद जैसे ही पोस्टमार्टम के पश्चात तौफीक का शव घर पहुंचा, रूदन क्रंदन तेज हो गया. गांव के लोग बताते हैं कि तौफीक की मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह मुंबई में रहकर इलेक्ट्रिक सामान मरम्मती का काम कर अच्छी कमाई कर रहा था. बुधवार को आखिर बार तौफीक यह कहकर मां को बाहर निकला था कि वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच देखने जा रहा है, जल्द ही लौटेगा. लेकिन वह फिर वापस घर नहीं लौटा, वापस लौटी तो उसकी लाश. मैच देखने गये तौफीक की बेरहमी से हत्या कर शव को कीचड़ से सने पानी में फेंक दिया गया था. प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को आपसी विवाद में हत्या की आशंका लगता है.
ग्रामीण चर्चा कर रहे थे कि आखिर हीरा से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं दोस्तों से ही कुछ विवाद तो नहीं हो गया था, जो उसकी जान का दुश्मन बन गया. मृतक के तीन दोस्त पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे पूछताछ चल रही है. प्रमुख मुकेश कुमार लाल, पूर्व मुखिया अरमान अहमद गालिब, मुखिया ज्याउल्लाह परवेज, अहमद रेजा, मो मुशर्रफ, सद्दाम, चांद, मो रेजा, अब्दुल्ला समेत अन्य लोग पहुंचकर तौफीक के परिजन को सांत्वना दी. वहीं हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement