मेहसौल ओपी व मेजरगंज पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई
Advertisement
115 बोतल शराब बरामद महिला समेत तीन गिरफ्तार
मेहसौल ओपी व मेजरगंज पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई कुष्ठ कॉलोनी में महिला व कारोबारी को दबोचा नेपाल से शराब खरीदकर किया जा रहा था स्टॉक सीतामढ़ी/मेजरगंज : जिले की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 115 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ महिला समेत तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है. मेहसौल में 35 तथा मेजरगंज में […]
कुष्ठ कॉलोनी में महिला व कारोबारी को दबोचा
नेपाल से शराब खरीदकर किया जा रहा था स्टॉक
सीतामढ़ी/मेजरगंज : जिले की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 115 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ महिला समेत तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है. मेहसौल में 35 तथा मेजरगंज में 90 बोतल शराब की बरामदगी हुई है.
मेहसौल ओपी की पुलिस ने सोमवार को नगर के जानकी नगर कुष्ठ कॉलोनी में छापेमारी कर 35 बोतल सौंफी शराब के साथ महिला समेत दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी में मु चंद्रकला देवी एवं किशोरी पासवान शामिल है. ओपी प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुष्ठ कॉलोनी में शराब का खेप रखा है.
तत्काल घेराबंदी कर छापेमारी की गयी, जहां से शराब बरामद किया गया. छापेमारी टीम में सअनि हरेराम तिवारी भी सशस्त्र बल के साथ शामिल थे. उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
उधर मेजरगंज थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान रविवार की रात स्थानीय बाजार के झंडा चौक के समीप से 90 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के डंगराहा गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान के रूप में की गयी है. गश्ती दल में शामिल एएसआइ ललन सिंह ने बताया कि एक बोरी में 90 बोतल नेपाली सौंफी शराब अपने सिर पर रख, धंधेबाज नेपाल से अपने गांव लौट रहा था, इसी बीच वह गश्ती दल के हत्थे चढ़ गया. जिसके विरुद्ध सोमवार को बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement