25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के संस्थापक सदस्य के निधन से क्षेत्र में शोक

कर्मठ, कुशल समाजसेवी व प्रखर वक्ता थे गिरिजानंदन प्रसाद यादव रून्नीसैदपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिजानंदन प्रसाद यादव (64) का आकस्मिक निधन सोमवार की रात उनके पैतृक आवास पर प्रखंड के कूंडल गांव मे हो गया. वे अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. बताया जाता है कि […]

कर्मठ, कुशल समाजसेवी व प्रखर वक्ता थे गिरिजानंदन प्रसाद यादव

रून्नीसैदपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिजानंदन प्रसाद यादव (64) का आकस्मिक निधन सोमवार की रात उनके पैतृक आवास पर प्रखंड के कूंडल गांव मे हो गया. वे अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. बताया जाता है कि गिरिजानंदन प्रसाद यादव प्रखंड में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे.
श्री गिरिजा नंदन प्रसाद वर्ष 1980 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़े थे, यहीं से उनके राजनीतिक जीवन की शुरूआत हुई. वर्ष1985 में भी वे बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़े. 1989 में शिवहर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे. वहीं, वर्ष 1990 में रून्नीसैदपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे व मात्र 262 वोटों के अंतर से पराजित हो गये. 1995 में सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े. उनके निधन पर स्थानीय विधायक मंगीता देवी, विधान पार्षद दिलीप राय, रालोसपा के वरीय नेता पंकज कुमार मिश्रा व विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण उर्फ गुड्डू यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उक्त जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गिरिजा नंदनयादव कर्मठ व कुशल समाजसेवी, विद्वान व प्रखर वक्ता के साथ हीं सामाजिक न्याय के पक्षधर थे. उनके निधन से क्षेत्र के लोगों को भारी क्षति हुई है,
जिसका भरपाई शीघ्र संभव नहीं है. इधर, उनके निधन पर रून्नीसैदपुर मंडल भाजपा की बैठक रामजानकी सरस्वती शिशु मंदिर, मोरसंड में मंडल अध्यक्ष शशि रंजन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य उदयशंकर सिंह, युगल किशोर गुप्ता, विकाश शर्मा, शशिनाथ सिंह, मनोज कुमार सिंह, मंडल महामंत्री अमरेश कुमार, अरविन्द गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार झा, नरेंद्र सिंह, मनीषा मिश्रा, तुलिका चटर्जी, रामबहादुर साह, संजय कुमार, राजीव कुमार मंडल, प्रणव, रामकिशोर सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, सनील कुमार, अजय कुमार, चुन्नू तिवारी, अजय कुमार सिंह, राधे गोविंद राय, देवनारायण साह समेत अन्य मौजूद थे. उधर, शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में कोआही मंडल भाजपा अध्यक्ष कामेश्वर राय, अनिल कुमार यादव, शशिरंजन, रालोसपा के जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, लोजपा नेता सह प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष लोजपा नेता विजय कुमार पासवान, रालोसपा नेता सह मुखिया प्रमोद आनंद, वीरबहादूर राय व युवा समाजसेवी ओम भारती शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें