14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिवसीय महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

डुमरा प्रखंड के धनुषी बाजार पर हो रहा महायज्ञ का आयोजन डुमरा : डुमरा प्रखंड के धनुषी बाजार महावीर अखाड़ा के प्रांगण में जारी दस दिवसीय श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ सह संगीतमय रामलीला में अब भक्ति परवान चढ़ रही है. आस्था की बारिश हो रहीं है और भक्त राम नाम में लीन है. शुक्रवार […]

डुमरा प्रखंड के धनुषी बाजार पर हो रहा महायज्ञ का आयोजन

डुमरा : डुमरा प्रखंड के धनुषी बाजार महावीर अखाड़ा के प्रांगण में जारी दस दिवसीय श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ सह संगीतमय रामलीला में अब भक्ति परवान चढ़ रही है.
आस्था की बारिश हो रहीं है और भक्त राम नाम में लीन है. शुक्रवार को महायज्ञ के सातवें दिन भी यज्ञ स्थल पर सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहीं. भक्तों ने यज्ञ में भाग लेकर व रामलीला का आनंद लिया. वही यज्ञ सेवईत उमेश दास महाराज ने बताया कि सीताराम नाम की महिमा अपार है. इसका जाप करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है
तथा उसका उद्धार हो जाता है. सीताराम जप करना हर मर्ज की दवा है. बताया कि यज्ञ स्थल पर चार मंडप बनाया गया है. उन्होंने बताया कि हमारे गुरू रामलखन दास व ग्रामीणों के सहयोग से यज्ञ का संचालन किया जा रहा है. जिसमें मुख्य मंडप में मुख्य पूजा स्थल बनाया गया है.
जिसमें विभिन्न आचार्यों व पुजारी द्वारा पूजा अर्चना की जाती है. वही दूसरे मंडप में 21 देवी-देवताओं का मूर्ति स्थापित किया गया है. जिसमें राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुह्न, हनुमान, विष्णु, लक्ष्मी, सरस्वती समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का स्थापना किया गया है. वही तीसरे मंडप में अखंड रामायण, चौथे में रामधुन किया जाता है. वही रामलीला के संचालक रामप्रवेश शरण ने बताया कि शुक्रवार को लक्ष्मण व परशुराम संवाद का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान आचार्य सोनू पाठक, चंदन तिवारी, गुड्डु तिवारी, मणिभूषण पाठक, रवि पांडे व ग्रामीण रामएकबाल राय, रामदरेश राय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें