बिना सूचना दिये कोषागार से
Advertisement
अपनी संपत्ति का ब्योरा देने से कतरा रहे अधिकारी व कर्मी
बिना सूचना दिये कोषागार से विपत्र के भुगतान पर रोक जिला स्थापना उपसमाहर्त्ता के पत्रों पर अधिकारी गंभीर नहीं अधिकारी व कर्मियों के निबंधन की निर्धारित तिथि समाप्त सीतामढ़ी : समूह ‘घ’ के कर्मियों को छोड़कर अन्य सभी अधिकारी व कर्मियों को चल-अचल संपत्ति एवं दायित्वों की विवरणी सौंपनी थी. संबंधित अधिकारी को अपने कार्यालय […]
विपत्र के भुगतान पर रोक
जिला स्थापना उपसमाहर्त्ता के
पत्रों पर अधिकारी गंभीर नहीं
अधिकारी व कर्मियों के निबंधन
की निर्धारित तिथि समाप्त
सीतामढ़ी : समूह ‘घ’ के कर्मियों को छोड़कर अन्य सभी अधिकारी व कर्मियों को चल-अचल संपत्ति एवं दायित्वों की विवरणी सौंपनी थी.
संबंधित अधिकारी को अपने कार्यालय के कर्मियों की उक्त विवरणी विहित प्रपत्र में देना था, लेकिन अधिकांश विभागों के अधिकारी उक्त सूचनाएं उपलब्ध नहीं करा सके हैं. खास बात यह कि सूचनाएं उपलब्ध कराने की निर्धारित समय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद अधिकारी गंभीर नहीं हुए है. जिला स्थापना उप समाहर्ता कुमारिल सत्यनंदन ने अधिकारियों को छह जनवरी को ही पत्र भेज सूचनाएं मांगी थी. उसके बाद 12 जनवरी को पत्र भेजा गया. फिर भी अधिकारी कतिपय कारणों से उक्त विवरणी नहीं सौंप रहे है. सरकार के स्तर से विवरणी सौंपने की तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गयी थी.
वहीं, सूचनाओं को 31 जनवरी तक सॉफ्टवेयर में पंजीकृत करना था. इस बीच, स्थापना उप समाहर्त्ता ने सीतामढ़ी व पुपरी के कोषागार पदाधिकारी को पत्र भेज कहा है कि उनके कार्यालय से निर्गत प्राप्ति रसीद के आधार पर ही संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के विपत्र को पारित करेंगे. कर्मियों की विवरणी नहीं सौंपने वालों में एसपी, डीइओ, सीएस, डीसीओ, डीएसओ, सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, पीएचसी प्रभारी, सीडीपीओ व बीइओ के अलावा अन्य अधिकारी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement