मेजरगंज थाना क्षेत्र के भेलाहिया का मामला
Advertisement
किन्नर को मिल रही जान मारने की धमकी
मेजरगंज थाना क्षेत्र के भेलाहिया का मामला पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर लगायी गुहार संतोष ने धन की लालच में सपना से की थी शादी बाद में प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया सीतामढ़ी : मेजरगंज थाने के भलोहिया गांव निवासी किन्नर सपना रानी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. […]
पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर लगायी गुहार
संतोष ने धन की लालच में सपना से की थी शादी
बाद में प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया
सीतामढ़ी : मेजरगंज थाने के भलोहिया गांव निवासी किन्नर सपना रानी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. सपना ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर गुहार लगाया है.
आवेदन में उसने कहा है कि वह गांव के ही संतोष कुमार सिंह की पत्नी है. केस सुलह नहीं करने पर कुछ लोगों द्वारा विभिन्न नंबरों से उसके मोबाइल-8540925709 पर धमकी दी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक को दिये गये आवेदन में उसने मोबाइल नंबर-9631003831, 9931488721, 7050945077 एवं 9060496599 से धमकी दिये जाने की बात कही है.
दरअसल सपना रानी की कहानी कुछ अजीब है. किन्नर होते हुए भी औरत बनने की सजा वह भुगत रही है. उसने कहा कि धन के लालच में संतोष कुमार सिंह ने उससे शादी कर ली. फिर बाद में ठुकरा दिया. अब सपना दर-दर भटक कर भीख मांगने पर मजबूर है.
क्या है पूरा मामला
2011 में विवाह पंचमी के दिन बैंड, बाजा व बराती के साथ सपना व संतोष की शादी हुई थी. शादी के दौरान सपना के पिता ने पर्याप्त उपहार भी दिया. सपना का आरोप है कि उसकी शादी में 17 लाख रुपये खर्च हुए. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति समेत ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. लाखों के जेवरात व अन्य सामग्री छीन लिया. मारपीट कर सपना को घर से भगा दिया. वहीं 2015 में ही पति ने नेपाल के राजेंद्र महतो की बेटी कृति देवी के साथ दूसरी शादी रचा ली. इसके खिलाफ सपना ने मेजरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद से मुकदमा हटाने के लिए सपना पर कातिलाना हमले होते रहे, वह मामला दर्ज कराती रही. मेजरगंज थाने में दर्ज कांड संख्या 276/15, 172/15, 234/16, 12/16 व 310/17 इसकी पुष्टि करते हैं. हैरत की बात यह की मेजरगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं की. उलटे केस को झूठा करार दिया. दिसंबर 2016 में सीजेएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. बावजूद इसके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जबकि उस पर हमले अब भी जारी है. हाल में 16 सितंबर को ट्रेन में सफर के दौरान उस पर हमला किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement