तीनों को मिली थी पांच-पांच वर्ष की सश्रम सजा
Advertisement
सजायाफ्ता तीन सरकारी सेवक कर रहे हैं नौकरी
तीनों को मिली थी पांच-पांच वर्ष की सश्रम सजा पीड़िता ने डीइओ व सीएस से की कार्रवाई की मांग डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी) : कोर्ट से सजा मिलने के बावजूद तीन सरकारी सेवक अब भी नौकरी कर रहे हैं. तीनों के खिलाफ संबंधित विभाग के स्तर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. यह […]
पीड़िता ने डीइओ व सीएस से की कार्रवाई की मांग
डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी) : कोर्ट से सजा मिलने के बावजूद तीन सरकारी सेवक अब भी नौकरी कर रहे हैं. तीनों के खिलाफ संबंधित विभाग के स्तर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. यह जानकर एक पल के लिए हैरानी होगी कि सजायाफ्ता व्यक्ति भला नौकरी में कैसे बना रह सकता है, तो हाल कुछ ऐसा ही है. जब आरोपितों के खिलाफ विभाग से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है तो दहेज प्रताड़ना की शिकार गार्गी कुमारी ने डीएम से मिल मामले से अवगत कराया है.
क्या है पूरा मामला
बैरगनिया थाना क्षेत्र की गार्गी कुमारी ने थाना में दहेज प्रताड़ना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की सुनवाई अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदर बिक्रम कुमार कर रहे थे. आठ मई 17 को श्री कुमार ने आरोपित बाबूनंदन साह, रामसेवक साह, श्यामचंद्र गोयल, उमेश कुमार व प्रतिभा कुमारी को दोषी करार दिया था और सजा के लिए सीजेएम कोर्ट में मामले को स्थानांतरित कर दिया. सीजेएम ने सभी आरोपितों को पांच-पांच वर्ष की कारावास की सजा सुनायी थी. साथ ही प्रत्येक को एक लाख दो हजार दो सौ रुपये जुर्माना भी लगाया था. सजा के बाद आरोपितों को जेल भेज
क्या है पूरा मामला
दिया गया था. बता दें कि सजायाफ्ता रामसेवक साह सदर अस्पताल में फार्मासिस्ट है, तो उमेश कुमार प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, मझौलिया स्टेट में शिक्षक है. वहीं, प्रतिभा कुमारी मध्य विद्यालय, परवाहा हिंदी में शिक्षिका है. पीड़िता गार्गी ने डीइओ व सीएस को आवेदन देकर तीनों कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, पर कार्रवाई नहीं की गयी. तब उसने डीएम से शिकायत की. डीएम ने डीइओ व सीएस को कार्रवाई का निर्देश दिया. फिर भी कुछ नहीं हुआ. गार्गी ने फिर डीएम से मिल कर डीइओ व सीएस की शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement