सीतामढ़ी : जिले में बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से थानेदारों को अहम जिम्मेवारी दी गयी है. अब थानेदार प्रतिदिन संबंधित थाना क्षेत्र में बैंक व एटीएम की चेकिंग करेंगे.
Advertisement
थानेदार करेंगे बैंक व एटीएम की चेकिंग
सीतामढ़ी : जिले में बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से थानेदारों को अहम जिम्मेवारी दी गयी है. अब थानेदार प्रतिदिन संबंधित थाना क्षेत्र में बैंक व एटीएम की चेकिंग करेंगे. शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने थानेदारों को उक्त निर्देश दिया […]
शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने थानेदारों को उक्त निर्देश दिया है. साइबर व आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए एसपी ने कहा है कि गबन, एटीएम व बैंक खातों से साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ गयी है. इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को सजग रहने की जरूरत है. नगर क्षेत्र में उक्त मामलों को नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर देखेंगे. वहीं सर्किल इंस्पेक्टरों को सर्किल के अंदर इस प्रकार के मामलों को देखने की जिम्मेवारी दी गयी है.
उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध व साइबर क्राइम बेहद गंभीर मामला है तथा इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
मौके पर सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, नगर इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, डुमरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, बेलसंड थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, सुरसंड इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
समीक्षा बैठक
साइबर क्राइम की घटनाओं पर लगाम लगाने की कवायद
एसपी ने पुलिस अधिकारियों
के साथ की बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement