शराबबंदी कानून . धंधेबाजों के पर कुतरने में जुटी नगर थाने की पुलिस
Advertisement
शहर के कोट बाजार से जुड़े हैं शराब माफियाओं के तार!
शराबबंदी कानून . धंधेबाजों के पर कुतरने में जुटी नगर थाने की पुलिस सीतामढ़ी : कोट बाजार माेहल्ला में कुछ सक्रिय शराब माफिया राज्य सरकार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं. इन कारोबारियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर नेपाली से तस्करी कर लायी गयी अंग्रेजी व नेपाली सौंफी शराब का स्टॉक किया […]
सीतामढ़ी : कोट बाजार माेहल्ला में कुछ सक्रिय शराब माफिया राज्य सरकार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं. इन कारोबारियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर नेपाली से तस्करी कर लायी गयी अंग्रेजी व नेपाली सौंफी शराब का स्टॉक किया गया है. नगर थाने की पुलिस इन माफियाओं के पर कतरने की कार्रवाई में जुट गयी है. बुधवार की शाम शहर के नूतन सिनेमा गली में स्थित पासवान टोला (कोट बाजार वार्ड संख्या-16) में शराब की बड़ी खेप मिलने के बाद यह बात काफी हद तक पुष्ट हो गयी है कि तमाम सख्ती के बाद भी शराब के धंधे में जुड़े कारोबारियों व माफियाओं के हौसले किस कदर बुलंदी पर है.
देर रात तक पुलिस स्टॉक गिनती रही. गुरुवार को आंकड़ा 2100 बोतल तक पहुंच गयी. वर्ष 2015 में राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद उक्त मुहल्ले से शराब की बरामदगी नगर थाना पुलिस की अब तक की बड़ी कार्रवाई है. शराब की उक्त बरामदगी ने नगर थाना पुलिस के साथ उत्पाद विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है. सवाल उठता है कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी, पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम की सक्रियता के दावे के बाद भी माफियाओं ने शहर तक इतना बड़ा खेप कैसे पहुंचा दिया? पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को इसकी भनक क्यों नहीं लगी? मालूम हो कि प्रभात खबर ने अपने 29 नवंबर 2017 के अंक में ‘शहर से गांव तक बनाया स्टॉक प्वाइंट’ से खबर प्रकाशित किया था.
सिनेमा रोड रहा है कारोबारियों के लिए महफूज: विगत कुछ दिन के भीतर उत्पाद विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय डुमरा हवाई अड्डा मैदान के पास से शराब का बड़ा स्टॉक बरामद कर कारोबारी जग्गु मियां को गिरफ्तार किया था. उसने खुलासा किया था कि इस धंधे का मास्टरमाइंड सुग्गा मियां धंधे को अंजाम दे रहा है. मेहसौल ओपी की पुलिस ने आजाद चौक के पास से एक परित्यक्त भवन से 88 कार्टन अंगरेजी शराब बरामद किया था. धंधे से जुड़े आधा दर्जन से अधिक कारोबारियों के नाम उजागर हुए थे. बुधवार की शाम शहर के पासवान टोला के पास बरामद शराब का स्टॉक शराबबंदी कानून की हकीकत को बयां करने के लिए काफी है. नूतन सिनेमा गली पहले से शराब कारोबारियों का महफूज रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोट बाजार मोहल्ला पहले भी कारोबार के लिहाज से संदेह के घेरे में रहा है. माफियाओं को इस की भनक लगी कि पुलिस कार्रवाई कर सकती है, इससे पहले शराब के कार्टन को आनन-फानन में जलकुंभी में फेंक दिया और जमीन में गाड़ कर पुलिस के आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement