चोरौत : मिथिला की पावन धरती पर आगामी छह से 14 जनवरी 2018 तक आयोजित होनेवाली मोरारी बापू की रामकथा की सफलता को लेकर प्रेम यज्ञ समिति की बैठक शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में हुई. अनुमंडल स्तरीय प्रेम यज्ञ समिति के संयोजक सुनील सागर ने राम कथा श्रवण करने के लिए लोगों से अपील की. बताया गया कि श्रद्धालुओं के लिए आयोजन स्थल पर महाप्रसाद की व्यवस्था के साथ ही नियमित कथा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क यातायात की व्यवस्था की जा रही है.
सदस्य रंजित कुमार ‘मुन्ना’ ने बताया कि मोरारी बापू की राम कथा को लेकर पुरे अनुमंडल क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र ने समिती के सदस्यों को आश्वस्त किया कि प्रखंड से व्यापक प्रचार-प्रसार कर श्रद्धालुओं को मोरारी बापू की राम कथा में भाग लेने को लेकर न्योता दिया जा रहा है. मौके पर मनोज जालान, शंकर शर्मा, मंदिर के पूजारी ब्रह्मदेव दास, विशनपुर मंहत राघवेंद्र दास, भुवनेश्वर चौधरी, नथुनी पूर्वे, संजय शर्मा, परमहंस ठाकुर, नवल किशोर ठाकुर, मुन्ना कुमार, बैदेही नंदनी शरण व कृष्णचंद्र राय उपस्थित थे.