सीतामढ़ीः डुमरा प्रखंड के कुम्हरा विसनपुर गांव में शुक्रवार को अगलगी की घटना में दो घर राख हो गया, जिससे दो लाख के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. आग की चपेट में आकर लगमा निवासी दिलीप कुमार महतो का तीन वर्षीय पुत्र अनीश कुमार झुलस गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से घर में रखा मोटरसाइकिल, साइकिल, कपड़ा, बरतन, नकदी 23 हजार रुपये समेत कई उपयोगी सामान बरबाद हो गया. बताया जाता है कि राजेश महतो एवं इंदू देवी के घर से आग की लपटे देखी गयी, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. राजेश महतो के घर गुरुवार को शादी संपन्न हुआ था, जिसमें भाग लेने के लिए नाते रिश्तेदार आये थे. हादसे में झुलसा अनीश अपनी फुआ की शादी में आया था. हलका कर्मचारी सुधीर कुमार मौके पर पहुंच कर क्षति का जायजा लिया.
इधर, नगर के बरियारपुर पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को मो इजहार उर्फ चुन्ना मिस्त्री के डेन्टिंग पेंटिंग के गैराज में आग लग गयी. घटना में करीब दो लाख की संपत्ति के नष्ट होने का अनुमान है. अगिAशामक दस्ता के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.
मिली सरकारी सहायता
चोरौत. चिकना गांव के चार अग्नि पीड़ितों को प्रखंड प्रशासन की ओर से सरकारी सहायता उपलब्ध करायी गयी है. सीओ ने बताया कि पीड़ित सुरेंद्र राय, हरदेव राय, राघवेंद्र राय व गजेंद्र प्रसाद यादव को 50-50 किलो खाद्यान, पोलोथिन व 42-42 सौ रुपये का चेक दिया गया है. वहीं घुसकी टोल के दो अग्नि पीड़ित राधे राम व श्याम राम को भी उक्त सहायता दी गयी है. बीडीओ ने बताया कि दोनों पीड़ितों को आवश्यक कागजात के साथ कार्यालय में आने पर चेक दिया जायेगा. बताया कि चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-1 के अग्नि पीड़ित ललन मुखिया, साहेब मुखिया व वार्ड नंबर-10 के राजीव पाठक से संबंधित हल्का कर्मचारी से रिपोर्ट मिलने के बाद सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जायेगी.