नगर के कोट बाजार मोहल्ले
Advertisement
अतिक्रमण का विरोध, लौटी पुलिस
नगर के कोट बाजार मोहल्ले की घटना सीतामढ़ी : नगर के कोट बाजार वार्ड संख्या-13 में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. एसडीओ के आदेश पर दंडाधिकारी सह डुमरा सीओ संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. दूसरे पक्ष […]
की घटना
सीतामढ़ी : नगर के कोट बाजार वार्ड संख्या-13 में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. एसडीओ के आदेश पर दंडाधिकारी सह डुमरा सीओ संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी.
दूसरे पक्ष के सुशील कुमार के समर्थन में मुहल्ले के कई लोग सामने आ गये. इसको लेकर करीब दो घंटे तक जद्दोजहद की स्थिति कायम रही. बाद में दंडाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त पुलिस बल को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
मालूम हो कि सदर एसडीओ के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इसमें एक पक्ष के नंदकिशोर प्रसाद तथा दूसरे पक्ष के सुशील कुमार के बीच मकान पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर प्रथम पक्ष के नंदकिशोर प्रसाद ने सदर एसडीओ के कोर्ट में अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आवेदन दिया था.
नंदकिशोर के पक्ष में आया है फैसला
कोर्ट ने दोनों पक्ष की सुनवाई के बाद नंदकिशोर प्रसाद के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था. मकान पर दखल कब्जे को लेकर आज की तारीख निर्धारित की गयी थी.
दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी ने जैसे हीं दखल दहानी की प्रक्रिया शुरू की, दूसरे पक्ष के सुशील कुमार ने परिजन के साथ विरोध करना शुरू कर दिया. सुशील का कहना है कि उक्त जमीन उसका है. उसके पास जमीन रजिस्ट्री की कॉपी है. सीओ को भी उसने रजिस्ट्री की कॉपी दिखाया था. इसके बावजूद पदाधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं. विरोध करने पर मारपीट किये जाने का भी आरोप लगाया है.
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह डुमरा सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सदर एसडीओ के आदेश पर बतौर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की हैसियत से वह पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. दूसरे पक्ष के सुशील कुमार समेत अन्य ने इसका विरोध किया. कोर्ट के आदेश का हर हाल में पालन कराया जायेगा.
संतोष कुमार सिंह, सीओ डुमरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement