21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने सहयोगी से मिल किया पत्नी का अपहरण

परिहार : पत्नी को विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने के बाद घर से निकाल दिया. उससे भी दिल नहीं भरा तो दूसरी शादी रचा ली. बाद में अब केस सुलह करवाने के लिए दो अन्य सहयोगी के साथ मिल कर पत्नी का अपहरण कर लिया. हालांकि उक्त मामले में अपरहरणकर्ता की मां के बयान पर […]

परिहार : पत्नी को विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने के बाद घर से निकाल दिया. उससे भी दिल नहीं भरा तो दूसरी शादी रचा ली. बाद में अब केस सुलह करवाने के लिए दो अन्य सहयोगी के साथ मिल कर पत्नी का अपहरण कर लिया.

हालांकि उक्त मामले में अपरहरणकर्ता की मां के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है. यहां बता दें कि वादी थाना क्षेत्र के मैसहा निवासी मो सफीक की पत्नी आमना खातुन ने मामले में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनकी पुत्री नाजमा खातुन (20) का विवाह थाना क्षेत्र के परसंडी निवासी हबीब अंसारी के पुत्र जहीर अहमद के साथ हुई, पर शादी के बाद से ही जहीर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. बाद में मारपीट कर घर से भागा दिया व दूसरी शादी भी कर ली. अंत में थक-हार कर पहली पत्नी न्यायालय के शरण में चली गयी, जहां मामला चल रहा है.
बाद में जहीर अहमद ने केस सुलह करने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने केस सुलह से इनकार किया तो अपने दो सहयोगी क्रमश: सोनबरसा थाना के आधार विष्णुपुर निवासी विलास राम का पुत्र पप्पू कुमार व बेला थाना के सिरसिया निवासी गणेश राम का पुत्र जितेद्र राम के सहयोग से गत नौ नवंबर को उस समय अपने पहली पत्नी का अपहरण कर लिया जब वह स्थानीय हाइस्कूल से प्रमाण पत्र लाने गयी थी. बताया गया है कि मामले में अब तक पीड़िता व आरोपितों का कोई सुराग नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें