सीतामढ़ी/डुमरा कोर्ट : लगातार उठ रही गिरफ्तारी की मांग व पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण मंगलवार को आखिरकार युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपित चिकित्सक पुत्र ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. सीजेएम राम बिहारी ने चिकित्सक डॉ शिवजी साह के पुत्र पुरुषोत्तम राज उर्फ पिंटू को 24 नवंबर तक के […]
सीतामढ़ी/डुमरा कोर्ट : लगातार उठ रही गिरफ्तारी की मांग व पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण मंगलवार को आखिरकार युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपित चिकित्सक पुत्र ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. सीजेएम राम बिहारी ने चिकित्सक डॉ शिवजी साह के पुत्र पुरुषोत्तम राज उर्फ पिंटू को 24 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बताते चलें कि सीतामढ़ी शहर के दीपक स्टोर्स गली से एक युवती को उठा नशे की सूई देकर होटल के कमरे में चिकित्सक पुत्र द्वारा छह नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़िता द्वारा सात नवंबर को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें बताया था कि वह पूर्व में इंजेक्शन लगवाने डॉ शिवजी साह के क्लिनिक
दुष्कर्म के आरोपित
में गयी थी. तभी से चिकित्सक पुत्र उस पर गलत नजर रखता था. कुछ समय पूर्व तक वह कई बार स्कूल जा रही युवती के साथ आपत्तिजनक व्यवहार कर चुका था. लेकिन, लोकलाज के भय से वह चुप रही. इसी क्रम में छह नवंबर की शाम शहर के दीपक स्टोर्स गली के पास पुरुषोत्तम राज उर्फ पिंटू ने उसे जबरन अपनी गाड़ी पर बैठा लिया. वहीं एक बड़े कमरे में ले गया, जहां नशे का इंजेक्शन दे दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गयी. बेहोशी की अवस्था में चिकित्सक पुत्र व उसके सहयोगियों ने पूरी रात उसके साथ दुष्कर्म किया. सात नवंबर की सुबह नींद खुलने पर उसने खुद को निर्वस्त्र पाया.
इसके बाद युवती अपनी बहन के साथ नगर थाना पुलिस कर मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर चिकित्सक डॉ शिवजी साह के क्लिनिक पर कई बार छापेमारी की थी, लेकिन पुत्र समेत चिकित्सक फरार मिले. पुलिस ने आठ नवंबर को चिकित्सक पुत्र की कार जब्त की थी, जबकि इसी बीच छात्र संगठन एआइएसएफ द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था. मामले में 13 नवंबर को नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कोर्ट में अर्जी देकर कुर्की जब्ती का आदेश मांगा था. कोर्ट द्वारा इसका आदेश दिया जाता इसके पूर्व ही चिकित्सक पुत्र ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
सीजेएम ने 24 नवंबर तक के लिए भेजा न्यायिक हिरासत में
शहर से युवती को उठा कर ले जाने के बाद नशे की सूई देकर किया गया था सामूहिक दुष्कर्म
13 नवंबर को नगर थानाध्यक्ष ने कोर्ट में दी थी कुर्की के लिए अर्जी