सीतामढ़ी : भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश मंत्री सह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं की स्थानीय संयोजक मुन्नी खातून अथक प्रयास के बाद शहर के पुरानी बस स्टैंड के समीप स्थित महावीर मंदिर की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा वहां मौजूद पीपल व बरगद के पेड़ को काटने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने डुमरा सीओ को दिया गया है.
Advertisement
मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश
सीतामढ़ी : भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश मंत्री सह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं की स्थानीय संयोजक मुन्नी खातून अथक प्रयास के बाद शहर के पुरानी बस स्टैंड के समीप स्थित महावीर मंदिर की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा वहां मौजूद पीपल व बरगद के पेड़ को काटने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का […]
बता दें कि भाजपा नेत्री मुन्नी खातून ने महावीर मंदिर के अस्तित्व पर खतरा को देखते हुए दिन-रात एक कर जिले के सभी वरीय अधिकारियों समेत धार्मिक न्यास बोर्ड तक का चक्कर लगाया और मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही पीपल व बरगद के पेड़ को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.
बाद में मामला जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के न्यायालय में पहुंचा. जिसके आलोक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा डुमरा सीओ को यह कहते हुए अतिक्रमित स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा सरकारी पेड़ को काटने वाले दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि परिवाद के आलोक में अभिलेख उपस्थापित किया गया. परिवादिनी का पक्ष सुना गया. परिवादिनी का कहना है कि नगर परिषद के वार्ड नंबर-23 जिसका खतियान डुमरा अंचल अंतर्गत सर्वे नंबर-273 महावीर मंदिर के नाम से बना हुआ है.
महावीर मंदिर की इस जमीन को कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा कर होटल व अन्य व्यवसाय किया जा रहा है. अतिक्रमणकारियों द्वारा मंदिर परिसर में अवस्थित बरगद एवं पीपल के वृक्ष को काट कर नुकसान पहुंचाया गया है. इसको लेकर परिवादिनी मुन्नी खातून द्वारा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी. परिवाद के निवारण के लिए डुमरा सीओ को नोटिस निर्गत कर परिवाद के तथ्यों से अवगत कराया गया, लेकिन प्रतिवेदन अप्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement