छठ पर्व के बाद घटनाओं में जबरदस्त इजाफा
सीतामढ़ी : सावधान! शहर की गलियां व चौक-चौराहे चोरो के निशाने पर है. छठ पर्व के बाद शहर में आश्चर्यजनक तरीके से चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. पिछले 10 दिनों के भीतर शातिर चोरों ने नौ घरों व तीन दुकानों में चोरी को अंजाम देकर पुलिसिया गश्ती की पोल खोल कर रख दी है.
यहां बताते चले कि छठ पर्व के दौरान जब शहर छोड़ कर लोग गांव की ओर रुख करते हैं, जिसमें चोरी की सर्वाधिक आशंका रहती है. इस दौरान नगर थाने की पुलिस की खास जिम्मेवारी रहती है कि वह गली-मोहल्लों में स्पेशल गश्ती करें, लेकिन पर्व-त्योहार के दौरान एक प्रकार से गली-मोहल्ले को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. लोग भी उतने चौकस नहीं हो पाये जो आम तौर पर ऐसे मौके पर सतर्कता बरतने के लिए जरूरी रहते हैं.
फेल हो गया सक्सेना फॉर्मूला: दो दशक पूर्व शहर से लेकर गांवों तक में व्यापक तौर पर रात्रि गश्ती होती थी. शहर में पुलिस जवानों को तथा गांव स्तर पर चौकीदारों को इसकी महती जिम्मेदारी होती थी.
समय बदलने तथा पुलिस विभाग में जिम्मेदारी का दायरा बढ़ने के साथ गश्ती सीमित होने लगा. बाद में पुलिस विभाग में जवानों व अफसरों की कमी का रोना रोया जाता रहा. अब जब पुलिस विभाग में जबरदस्त भरती शुरू हुई है तब अपराध के चढ़ते दौर पर नियंत्रण पाना मुश्किल नहीं माना जा रहा है. जिले के तत्कालीन पुलिस कप्तान डॉ परेश सक्सेना ने गश्ती के लिए माकूल तरीका इजाद किया था. इसमें होमगार्ड जवानों को भाला व कैंप देकर गश्त में लगाया गया था. यह तरीका चोरों व बदमाशों में जहां खौफ पैदा किया था, वहीं शहर वासियों ने राहत की सांस ली थी. कुछ दिन चलने के बाद पुलिस की उक्त व्यवस्था मृतप्राय हो गयी.
फ्लॉप साबित हो रही रात्रि गश्ती: नगर थाना, पुनौरा ओपी व मेहसौल ओपी पुलिस को नगरीय क्षेत्र में गश्ती की जिम्मेदारी है. विगत दिनों एक के बाद एक चोरी की बढ़ी घटनाएं ने पुलिसिया गश्ती की पोल खोल दी है. सवाल उठ रहा है कि जब रात्रि गश्ती का दावा किया जा रहा है तो घरों व दुकानों के ताले क्यों टूट रहे हैं? आम लोगों को पुलिस भरोसे में क्यों नहीं ले पा रही है?
अब मुहल्लों में भी रतजगा: शहर के मुहल्लों में भी अब लोगों ने रतजगा शुरू कर दिया है. रतजगा का यह सिलसिला पहले गांव तक हीं सीमित था, लेकिन चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग इस कदर सहमे हैं कि कब किसके घर व दुकान का ताला टूट जाये नहीं कहा जा सकता है.
जानकारी के अनुसार, शहर के सिनेमा रोड, कोट बाजार, मेला रोड, रिंग बांध, पासवान चौक, गणिनाथ गोविंद मंदिर रोड, बरियारपुर समेत अन्य मुहल्लों में लोग देर रात तक वाच करते देखे जा रहे हैं.
विगत दिनों चोरी की घटनाएं
28 अक्तूबर : नगर थाना के बरियारपुर मुहल्ले में लाखों की चोरी. चोरों ने मनोज सिंह, विमलेश सिंह, कैलाश शर्मा व ज्योति नारायण झा के घरों को बनाया निशाना.
28 अक्तूबर : मेहसौल ओपी क्षेत्र के शांतिनगर मुहल्ले में राजकिशोर ठाकुर के घर से नगदी आठ हजार, एलइडी टीवी, मोबाइल समेत करीब तीन लाख की चोरी.
31 अक्तूबर : नगर के कारगिल चौक स्थित साची मेडिकल्स का शटर तोड़ कर चोरों ने छह हजार नगदी, चांदी के सिक्के व साढ़े तीन लाख मूल्य की दवाइयां चोरी कर ली.
31 अक्तूबर : नगर के भवदेपुर रिंग बांध वार्ड संख्या-24 में राकेश कुमार के घर का ताला तोड़ कर नगदी, जेवरात, कपड़ा समेत करीब दो लाख की चोरी.
एक नवंबर : नगर के भवदेपुर स्थित संजय कुमार के मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर नगदी, मोबाइल समेत अन्य सामानों की चोरी.जल्द पकड़ेंजायेंगे आरोपित
नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से रात्रि गश्त को विस्तारित किया जा रहा है. पुलिस इन घटनाओं को लेकर पुलिस तरह चौकस है. चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जल्द हीं चोरी की घटना में शामिल लोग गिरफ्त में होंगे.
अिनल कुमार शर्मा, नगर थानाध्यक्ष