रून्नीसैदपुर : थानाक्षेत्र के बघाड़ी गांव में छठ घाट को लेकर तनाव के आसार बढ़ गये है. बघाड़ी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर छठ घाट पर तनाव की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है.
Advertisement
रून्नीसैदपुर के बघारी में छठ घाट को लेकर तनाव
रून्नीसैदपुर : थानाक्षेत्र के बघाड़ी गांव में छठ घाट को लेकर तनाव के आसार बढ़ गये है. बघाड़ी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर छठ घाट पर तनाव की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है. कहा है कि बघाड़ी के नईकी पोखर में सैकड़ों वर्षो से […]
कहा है कि बघाड़ी के नईकी पोखर में सैकड़ों वर्षो से छठ व्रत होता आ रहा है. पिछले वर्ष गांव के ही महन्थ रामजनम दास के द्वारा उस पोखर पर छठ घाट बनाने से रोका गया. ग्रामीणों के शिकायत पर तत्कालीन सीओ ने अपने देख रेख में उक्त घाट पर छठ पूजा संपन्न कराया गया था. आवेदन में कहा गया है कि उक्त पोखर व उसका भिंड बिहार सरकार की है. लोगों ने आशंका जतायी है कि इस वर्ष भी उनके द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा सकता है. स्थानीय मुखिया कौशल्या देवी के अलावा ग्रामीण जानकी नंदन पांडेय, देवेंद्र पांडेय,नवलकिशोर पांडेय, महेंद्र मिश्र, नागेंद्र पांडेय, सुनील कुमार पांडेय व रविशंकर कुमार समेत करीब तीन दर्जन ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा मांगा है.
पुपरी में पर्व के मद्देनजर रेडक्रॉस देगी सेवा: पुपरी. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, उपजिला शाखा, पुपरी छठ पर्व के अवसर पर स्थानीय बुढ़नद नदी व पुपरी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित छठ घाट पर प्राथमिक उपचार एवं शीतल पेयजल शिविर का संचालन करेगी. इस आशय की जानकारी उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने दी है. बताया है कि उपजिला शाखा के अध्यक्ष सह एसडीओ किशोर कुमार के निर्देश पर छठ व्रतियों के सेवार्थ इस शिविर के संचालन का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement