सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के टीबी वार्ड के सामने पिछले करीब पांच वर्षों से निजी क्लिनिक का संचालन करने वाले डॉ नीलमणी का विवादों से नाता रहा है.
Advertisement
विवादों से रहा है डॉ नीलमणि का नाता
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल के टीबी वार्ड के सामने पिछले करीब पांच वर्षों से निजी क्लिनिक का संचालन करने वाले डॉ नीलमणी का विवादों से नाता रहा है. शनिवार को सहियारा के मटियार कला गांव के एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत के बाद डॉ नीलमणी का उक्त क्लिनिक एक बार भी सवालों के […]
शनिवार को सहियारा के मटियार कला गांव के एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत के बाद डॉ नीलमणी का उक्त क्लिनिक एक बार भी सवालों के घेरे में फंसा है. प्रशासन द्वारा सील करने के बावजूद डॉ नीलमणी द्वारा संचालित क्वींसलैंड हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड कैसे चल रहा है? यह सवाल स्वास्थ्य महकमे से लेकर प्रशासनिक गलियारे तक में सवालों का जबाव तलाश रहा है.
मालूम हो कि अवैध रूप से नर्सिंग होम के संचालन की मिली शिकायत के बाद एसडीओ सदर के आदेश पर पुलिस -प्रशासन की टीम ने शहर के अस्पताल रोड स्थित डॉ नीलमणी व डॉ नीलम रानी के क्वींसलैंड हॉस्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की थी. वहीं चिकित्सकीय उपकरण जब्त करते हुए नर्सिंग होम को सील कर दिया था.
पुलिस प्रशासन की टीम ने डॉ नीलमणी को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन मामले में जमानत पर रहने की वजह से डॉ नीलमणी को फिर मुक्त कर दिया गया. बताते चले की डॉ नीलमणी पर फर्जी तरीके से अवैध नर्सिंग होम चलाने व प्रशासन को दिग्भ्रमित करने के लिये खुद से रंगदारी मांगे जाने की साजिश रचने समेत कई मामले नगर थाने में दर्ज है.
8प्रशासन द्वारा उक्त नर्सिंग होम में की गयी छापेमारी व नर्सिंग होम को सील करने के बावजूद डॉ नीलमणी द्वारा नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था. इस साल 25 जनवरी को भी उक्त नर्सिंग होम में छापेमारी की गयी थी. 23 मार्च को डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ कामेश्वर ने डॉ नीलमणी के खिलाफ नगर थाने में अवैध तरीके से नर्सिंग होम चलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके आलोक में नगर थाना पुलिस ने एसडीओ सदर से उक्त नर्सिंग होम को सील करने की अनुशंसा की थी.
एसडीओ द्वारा इसके लिए एक टीम गठित की गयी थी. पीएचसी के प्रभारी डॉ कामेश्वर प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी शीलाकांत सिन्हा व नगर थाना के तत्कालीन अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्रा की टीम ने उक्त नर्सिंग होम में छापेमारी कर उसे सील कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement